/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/prashant-kishor-chirag-paswan-2025-07-27-20-37-34.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार की राजनीति में एक बार फिर तल्खी बढ़ गई है। जन सुराज के संयोजक और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (LJPR) नेता चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्हें बिहार की कानून-व्यवस्था और बढ़ते अपराधों की इतनी चिंता है, तो उन्हें एनडीए सरकार से अलग हो जाना चाहिए। प्रशांत किशोर ने कहा कि जो बिहार की वास्तविक चिंता करता है, वह भ्रष्टाचार और अपराध का समर्थन नहीं कर सकता।
चिराग पासवान के बयान पर प्रशांत किशोर का तंज
यह विवाद तब शुरू हुआ जब चिराग पासवान ने शनिवार को बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई और नीतीश कुमार सरकार के कामकाज की आलोचना की। इस पर प्रशांत किशोर ने कड़ा जवाब देते हुए कहा कि अगर चिराग को सच में बिहार की फिक्र है, तो वे एनडीए गठबंधन छोड़कर जनता की आवाज बनें। उन्होंने कहा कि एनडीए में बैठकर उसकी शिकायत करना ठीक नहीं है। या तो सरकार का हिस्सा बनकर जिम्मेदारी लें, या फिर विपक्ष में जाकर जनता की लड़ाई लड़ें।
"बिहार की जनता अब जाग चुकी है" – प्रशांत किशोर
इससे पहले, सूर्यगढ़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने बिहार की युवा पीढ़ी के सामने आने वाली चुनौतियों का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि बिहार के लाखों युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़ता है, जबकि सरकारी नौकरियों और विकास के वादे धरे के धरे रह जाते हैं। प्रशांत किशोर ने दावा किया कि अगर जनता सही फैसला ले, तो बिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की नौकरी के लिए घर छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा।
"इस बार बच्चों के भविष्य के लिए वोट करें"
प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता से अपील की कि वे इस बार नेताओं के चेहरे देखकर वोट न दें, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचकर फैसला लें। उन्होंने कहा कि चाहे लालू यादव हों, नीतीश कुमार हों या नरेंद्र मोदी, इस बार जनता को अपनी ताकत दिखानी होगी। बिहार में अब 'जनता का राज' स्थापित होना चाहिए।