/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/jansuraaj-prashant-kishor-on-lalu-tejashwi-yadav-2025-06-19-13-27-41.jpg)
जनसुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर (PK) ने गोपालगंज में प्रेसवार्ता कर बिहार की राजनीतिक गलियारे में तहलका मचा दिया। वे तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर तीखे हमले करने के साथ-साथ 'लालू ने तेजस्वी को क्यों नहीं पढ़ाया?', 'Nitish के आयोग और तबादलों में कमीशन की पोल', और 'Modi के बिहार दौरे का असली मकसद' जैसी मुद्दों पर निशाना साधते दिखे।
‘लालू पढ़ाते क्यों नहीं?’—PK का स्कूली तंज
तेजस्वी यादव के शिक्षा स्तर को लेकर चुटकी लेते हुए PK ने कहा – "लालू जी कहते हैं कि तेजस्वी क्रिकेट खेल रहा था, तो खेल लेने के बाद पढ़ा लेते। कई किस्से सुने होंगे जहां पति ने पत्नी को शादी के बाद पढ़ाया, वैसे ही तेजस्वी को पढ़ा लेते!"
इसके अलावा, PK ने PM नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे, नीतीश कुमार की सेहत और DK टैक्स घोटाले पर भी विस्फोटक बयान दिए।
PM मोदी पर सवाल: "1.25 लाख करोड़ का पैकेज कहां गया?"
PK ने 20 जून को होने वाले पीएम मोदी के बिहार दौरे को चुनावी रणनीति बताया। उन्होंने पीएम मोदी से 2 सवाल पूछे। 2015 में आरा से ऐलान किया गया 1.25 लाख करोड़ का पैकेज क्या हुआ? भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कैसे एक सिख माइनॉरिटी मेडिकल कॉलेज के मालिक बन गए?
तेजस्वी यादव पर हमला: "DK टैक्स पर चुप्पी तोड़ने का हक नहीं"
वहीं PK ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा किजब तेजस्वी सरकार में थे, तब DK टैक्स वसूली में शामिल लोगों के साथ मलाई खा रहे थे। अब विपक्ष में हैं तो बाप-बाप कह रहे हैं!
नीतीश कुमार पर सीधा वार: "स्वस्थ नहीं हैं, सलाहकार चला रहे हैं सरकार"
वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर PK ने आरोप लगाया कि नीतीश जी शारीरिक और मानसिक रूप से फिट नहीं। उनके चंद सलाहकार तबादले और आयोगों में भर्तियां कर रहे हैं।