Advertisment

"तेजस्वी यादव को क्यों नहीं पढ़ाया?" प्रशांत किशोर ने लालू यादव पर कसा तंज, मोदी-नीतीश पर भी जमकर बरसे

जनसुराज पार्टी के प्रशांत किशोर ने गोपालगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। पढ़िए प्रशांत किशोर ने एक साथ सभी को कैसे घेरा।

author-image
YBN Bihar Desk
Jansuraaj Prashant Kishor on Lalu Tejashwi Yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जनसुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर (PK) ने गोपालगंज में प्रेसवार्ता कर बिहार की राजनीतिक गलियारे में तहलका मचा दिया। वे तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर तीखे हमले करने के साथ-साथ 'लालू ने तेजस्वी को क्यों नहीं पढ़ाया?', 'Nitish के आयोग और तबादलों में कमीशन की पोल', और 'Modi के बिहार दौरे का असली मकसद' जैसी मुद्दों पर निशाना साधते दिखे।

Advertisment

‘लालू पढ़ाते क्यों नहीं?’—PK का स्कूली तंज

तेजस्वी यादव के शिक्षा स्तर को लेकर चुटकी लेते हुए PK ने कहा – "लालू जी कहते हैं कि तेजस्वी क्रिकेट खेल रहा था, तो खेल लेने के बाद पढ़ा लेते। कई किस्से सुने होंगे जहां पति ने पत्नी को शादी के बाद पढ़ाया, वैसे ही तेजस्वी को पढ़ा लेते!"

इसके अलावा, PK ने PM नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे, नीतीश कुमार की सेहत और DK टैक्स घोटाले पर भी विस्फोटक बयान दिए।

Advertisment

PM मोदी पर सवाल: "1.25 लाख करोड़ का पैकेज कहां गया?"

PK ने 20 जून को होने वाले पीएम मोदी के बिहार दौरे को चुनावी रणनीति बताया। उन्होंने पीएम मोदी से 2 सवाल पूछे। 2015 में आरा से ऐलान किया गया 1.25 लाख करोड़ का पैकेज क्या हुआ? भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कैसे एक सिख माइनॉरिटी मेडिकल कॉलेज के मालिक बन गए?

तेजस्वी यादव पर हमला: "DK टैक्स पर चुप्पी तोड़ने का हक नहीं"

Advertisment

वहीं PK ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा किजब तेजस्वी सरकार में थे, तब DK टैक्स वसूली में शामिल लोगों के साथ मलाई खा रहे थे। अब विपक्ष में हैं तो बाप-बाप कह रहे हैं!

नीतीश कुमार पर सीधा वार: "स्वस्थ नहीं हैं, सलाहकार चला रहे हैं सरकार"

वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर PK ने आरोप लगाया कि नीतीश जी शारीरिक और मानसिक रूप से फिट नहीं। उनके चंद सलाहकार तबादले और आयोगों में भर्तियां कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव Prashant Kishor Prashant Kishor
Advertisment
Advertisment