/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/nitish-tejashwi-prashant-kishor-voter-survey-2025-10-03-08-42-06.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के बाद राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा दो चरणों में मतदान की घोषणा के कुछ घंटे बाद ही जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने मीडिया से मुखातिब होकर अपने राजनीतिक समीकरण और चुनावी आत्मविश्वास को खुले तौर पर जाहिर किया।
उन्होंने कहा कि इस बार बिहार के लोग मोदी, नीतीश या लालू के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करेंगे। प्रशांत किशोर ने दावा किया कि जन सुराज पार्टी को इस चुनाव में लगभग 48% वोट मिल सकते हैं और यही बिहार की राजनीति में सच्चे बदलाव की शुरुआत होगी।
“दोनों गठबंधनों का वोट कटेगा, जन सुराज बनेगा नया विकल्प”
प्रशांत किशोर ने अपनी बात को आंकड़ों के सहारे रखा। उन्होंने कहा कि पिछली बार दोनों गठबंधन को मिलाकर करीब 72% वोट मिले थे। बाकी 28% वोट इस बार जन सुराज को मिलेगा। अगर दोनों गठबंधनों का 10-10% वोट भी खिसका तो जन सुराज की हिस्सेदारी 48% तक पहुंचेगी। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि हमें वोटकटवा कहा गया है, लेकिन यह हमारे लिए मेडल की तरह है। हम इतना वोट काटेंगे कि दोनों गठबंधन साफ हो जाएंगे।
“अब परीक्षा का ऐलान हो गया, हम टेंशन मुक्त हैं”
प्रशांत किशोर ने चुनाव की घोषणा को एक तरह की परीक्षा” बताया और कहा कि हमने हमेशा कहा कि जन सुराज बिहार की बंधुआ राजनीति को खत्म करने के लिए आया है। आज बिहार के लोगों की बंधुआ मजदूरी खत्म होने का ऐलान हुआ है। अब लोग अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करेंगे, ना कि नेताओं के पुराने वादों के लिए।
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि दो चरणों में चुनाव होना अच्छा है क्योंकि पहले चुनाव लंबा खींचा जाता था ताकि मोदी जी ज़्यादा से ज़्यादा सभाएं कर सकें। लेकिन अब बीजेपी को भी समझ आ गया है कि अब सभाओं से वोट नहीं बढ़ेंगे, इसलिए जल्दी चुनाव कराके खत्म किया जा रहा है।”
नीतीश कुमार पर तीखा हमला – अब आखिरी उद्घाटन कर चुके हैं
प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने हाल ही में पटना मेट्रो का उद्घाटन किया, यह उनका किया आखिरी उद्घाटन था। हमने पहले ही कहा था कि अगली बार वे मुख्यमंत्री आवास में दही-चूड़ा नहीं खाएंगे। उनका यह बयान न केवल नीतीश सरकार पर प्रहार था, बल्कि यह इशारा भी कि जन सुराज बिहार में सत्ता परिवर्तन की गंभीर दावेदार बन चुकी है।
त्योहारों के बाद मतदान, “बदलाव का पर्व” कह रही जन सुराज
जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने भी चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव दिवाली और छठ पूजा के बाद होंगे, जब लोग बाहर से अपने घर लौटेंगे। यह सबसे सही समय है क्योंकि हर प्रवासी बिहारी इस बार बदलाव के लिए वोट करेगा।
प्रशांत किशोर की रणनीति का यह हिस्सा भी साफ है कि वे प्रवासी मजदूरों और बाहरी राज्यों में काम करने वाले युवाओं को इस बार निर्णायक मतदाता मान रहे हैं। पार्टी की जमीनी टीम इन प्रवासी मतदाताओं को घर लौटकर वोट करने के लिए प्रेरित करने की योजना पर काम कर रही है।
Prashant Kishor | Prashant Kishor | Bihar news 2025 | bihar newslive | jansuraaj | Jansuraj Party | bihar election | bihar election 2025