/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/Prashant Kishor BJP -c705a15b.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) से पहले राजनीतिक गलियारों में नया विवाद छिड़ गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल (BJP Bihar President Dr. Dilip Jaiswal) ने जनसुराज (Jan Suraaj) के संस्थापक और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों ने बीजेपी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर पार्टी की छवि खराब करने का प्रयास किया है। इस मामले में बीजेपी ने साइबर सेल में शिकायत भी दर्ज करा दी है।
क्या है पूरा मामला?
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर के समर्थकों ने "BJP Bihar" नाम से कई फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाए हैं, जिन पर पीके (PK) के पक्ष में प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "जब प्रशांत किशोर राजनीतिक रूप से फेल हो गए और गांधी मैदान में उनकी रैली को लोगों ने नजरअंदाज किया, तो अब वे फर्जी अकाउंट बनाकर BJP के खिलाफ प्रोपेगैंडा फैला रहे हैं।
जायसवाल ने अपने मोबाइल फोन पर एक फर्जी अकाउंट दिखाते हुए कहा कि यह अकाउंट BJP Bihar के नाम से बनाया गया है, लेकिन इसमें प्रशांत किशोर का प्रचार किया जा रहा है। यह साफ तौर पर सोशल मीडिया का दुरुपयोग है।
साइबर सेल में दर्ज हुई शिकायत, केस की धमकी
बीजेपी नेता ने बताया कि उन्होंने इस मामले में पटना साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा दी है और जांच की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशांत किशोर ने इस तरह के गलत काम जारी रखे, तो हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
"किसी भी पार्टी के नाम से फर्जी अकाउंट बनाना गलत"
डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि चाहे BJP हो, JDU, RJD या Congress, किसी भी पार्टी के नाम से फर्जी अकाउंट बनाना गैरकानूनी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग करके गलत प्रचार फैलाना गंभीर अपराध है। हम इसकी अनदेखी नहीं करेंगे।