/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/bihar-election-prashant-kishor-jansuraaj-candidate-list-2025-10-09-14-50-10.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीति के मैदान में एक नई हलचल देखने को मिली है। रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर (PK) की पार्टी जनसुराज ने गुरुवार को अपने पहले 51 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पटना स्थित शेखपुरा हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने इन नामों का ऐलान किया। दिलचस्प बात यह रही कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद प्रशांत किशोर मौजूद नहीं थे, लेकिन पूरी घोषणा उनके नेतृत्व में तय रणनीति के तहत की गई।
जनसुराज की पहली लिस्ट में कई सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन को साधने की कोशिश साफ नजर आती है। पार्टी ने उत्तर से दक्षिण बिहार तक लगभग हर इलाके में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने का प्रयास किया है। सूची में वाल्मीकिनगर से दीर्घ नारायण प्रसाद, पूर्णिया के अमौर से अफरोज आलम, कटिहार के प्राणपुर से कुणाल निषाद, सुपौल के निर्मली से रामप्रवेश कुमार यादव, सीतामढ़ी के सुरसंड से ऊषा किरण, और लोरिया से सुनील कुमार को टिकट दिया गया है।
सबसे चर्चित नाम है अस्थावां से लता सिंह, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की पुत्री हैं। लता सिंह को जनसुराज के टिकट पर उतारना बिहार की राजनीति में बड़ा संकेत माना जा रहा है।
इसके अलावा, गोपालगंज से प्रीति किन्नर को उम्मीदवार बनाना जनसुराज की समावेशी राजनीति की ओर संकेत करता है। बिहार की राजनीति में तीसरे लिंग के प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देने की दिशा में यह कदम अहम माना जा रहा है। वहीं, दरभंगा से आर.के. मिश्रा, कुम्हरार से प्रो. केसी सिन्हा, और मांझी से वाई.वी. गिरी को टिकट देकर पार्टी ने शिक्षा, प्रशासन और सामाजिक कार्यों से जुड़े चेहरों को मौका दिया है।
उदय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जनसुराज जनता की भागीदारी से बनी हुई पार्टी है। हम हर दिन उम्मीदवारों की नई सूची जारी करेंगे ताकि जनता जान सके कि कौन लोग उनके बीच से आकर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि 11 अक्टूबर से जनसुराज का चुनाव अभियान आधिकारिक रूप से शुरू होगा और इसकी शुरुआत राघोपुर से खुद प्रशांत किशोर करेंगे।