/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/15/prashant-kishore-2025-11-15-17-54-07.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज की निराशाजनक प्रदर्शन के बाद प्रशांत किशोर ने पहली बार अपनी हार को लेकर खुलकर बात की है। पार्टी ने 243 में से 238 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, लेकिन एक भी सीट जीत नहीं पाई और वोट शेयर मुश्किल से 3 प्रतिशत रहा। अधिकांश उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। इस नतीजे ने न सिर्फ राजनीतिक हलकों को चौंकाया बल्कि खुद पीके को भी उनके ही आंकलन से बिल्कुल अलग तस्वीर दिखाई।
प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी महीनों लंबी जन सुराज यात्रा के दौरान जो फीडबैक मिला था, उससे चुनाव परिणाम बिल्कुल मेल नहीं खाते। उनके अनुसार, जिस क्षेत्र में जनता बदलाव की इच्छा जता रही थी, वहां भी वोट पैटर्न उलटा दिखा। उन्होंने दावा किया कि कई सीटों पर अज्ञात दलों के उम्मीदवारों को भी लाखों वोट मिलना सामान्य बात नहीं लगती और इससे मतदान प्रक्रिया पर सवाल उठते हैं।
पीके ने यह भी कहा कि चुनाव में धांधली के आरोप उन पर लगाए जा रहे हैं जिनकी ओर वे खुद इशारा करना नहीं चाहते। उन्होंने माना कि उनके पास कोई ठोस प्रमाण नहीं है, लेकिन कई संकेत ऐसे हैं जिनसे लगता है कि परिणामों में कुछ असामान्य था। चुनावी रणनीतिकार के रूप में वर्षों के अनुभव के आधार पर उनका कहना है कि जन सुराज यात्रा से मिले फीडबैक और अंतिम नतीजों के बीच इतना बड़ा अंतर पहली बार देखने को मिला है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एनडीए समर्थित नेताओं ने हजारों महिला मतदाताओं में पैसे बांटे। उनके अनुसार, महिला वोटरों को दस हजार रुपये की पहली किस्त दी गई और कहा गया कि एनडीए को वोट करने पर दो लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा। प्रशांत किशोर के मुताबिक यह पैमाना भारत के किसी भी चुनाव में पहले नहीं देखा गया।
प्रशांत किशोर ने अपनी हार की वजह सिर्फ चुनावी प्रक्रियाओं में गड़बड़ी तक सीमित नहीं रखी। उन्होंने कहा कि बिहार में लालू यादव और आरजेडी के कथित जंगल राज की वापसी का डर भी निर्णायक फैक्टर रहा। कई मतदाताओं ने माना कि जन सुराज के जीतने की संभावना कम है और यदि वे वोट बंटवाते हैं तो यह माहौल आरजेडी के पक्ष में जा सकता है। इस डर ने बड़ा असर डाला और जन सुराज से कई संभावित वोट दूर हो गए।
Bihar news | Prashant Kishor | Prashant Kishor | bihar election 2025 | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)