/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/prashant-kishor-samrat-choudhary-2025-09-21-18-15-06.jpg)
बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए। पीके ने सीधे-सीधे कहा कि हत्या का आरोपी आज बिहार का उपमुख्यमंत्री बना बैठा है, जो संविधान का खुला अपमान है।
प्रशांत किशोर ने दावा किया कि सम्राट चौधरी के खिलाफ तारापुर थाने में केस नंबर 44/1995 दर्ज है। यह मामला छह हत्याओं से जुड़ा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि नाबालिग दिखाकर उन्हें जेल से बाहर निकाला गया था। पीके के अनुसार, 2020 के चुनाव में दिए गए दस्तावेजों के मुताबिक उनकी उम्र उस समय 26 साल होनी चाहिए थी। प्रशांत किशोर ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट का रिकॉर्ड उपलब्ध है तो आखिर ऐसे शख्स को उपमुख्यमंत्री पद पर क्यों बनाए रखा गया है। उन्होंने सरकार, राज्यपाल और केंद्र से मांग की कि सम्राट चौधरी को पद से हटाकर गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा जन सुराज कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा।
पीके ने अशोक चौधरी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी शांभवी चौधरी की शादी के बाद 100 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी गई है। यह सौदा वैभव विकास ट्रस्ट के नाम पर हुआ। उन्होंने सवाल किया कि आखिर ट्रस्ट के पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई। पीके ने आरोप लगाया कि इस प्रॉपर्टी में जियालाल आर्य, अनीता कुणाल और अमृत की सासू मां जैसे नाम जुड़े हुए हैं। तीनों को यह बताना होगा कि इतनी बड़ी संपत्ति किस स्रोत से खरीदी गई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी की फंडिंग पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि तीन साल में उन्होंने अपने कंसल्टेंसी काम से 241 करोड़ की फीस जमा की है। इस रकम पर करीब 31 करोड़ जीएसटी और 20 लाख आयकर भी अदा किया गया है। पीके ने कहा कि उनकी आय पूरी तरह वैध है और जनता को गुमराह करने की कोशिश न की जाए।
तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए पीके ने कहा कि अगर भ्रष्ट नेताओं की लिस्ट बनानी है तो तेजस्वी को सबसे पहले अपने मामा और माता-पिता का नाम शामिल करना चाहिए। उन्होंने राजद को चोर बताते हुए कहा कि पूरा बिहार जानता है कि लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार कितने जमीन घोटालों में शामिल रहा है।
Prashant Kishor | Prashant Kishor | Prashant Kishor Controversy | prashant kishor live