/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/prashant-kishore-2025-06-26-16-31-44.jpg)
जनसुराज पार्टी के नेता Prashant Kishor ने विपक्ष के नेता Tejashwi Yadav पर निशाना साधते हुए कहा कि कलम बांटने से कोई बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। उन्होंने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि अगर वह 9वीं कक्षा में फेल होने के ठप्पे से मुक्ति चाहते हैं, तो पहले 10वीं पास कर लें।
तेजस्वी यादव आज ही में पटना में छात्रों के बीच कलम बांटा है, जिस पर Prashant Kishor ने आरा में मीडिया से बातचीत में तीखी प्रतिक्रिया दी।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हैं, मजदूरी कर रहे हैं, और एक 9वीं फेल व्यक्ति यहां का राजा बनना चाहता है। कलम बांटने से सत्ता नहीं मिलती, युवाओं को रोजगार देना होगा। अगर तेजस्वी सच में शिक्षा को लेकर गंभीर हैं, तो पहले खुद 10वीं पास करके दिखाएं।
जनसुराज को स्कूल बैग का सिंबल मिलने पर खुशी
Prashant Kishor ने अपनी पार्टी जनसुराज को स्कूल बैग का चुनाव चिन्ह मिलने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा क्रांति का प्रतीक है और बिहार की अशिक्षा व गरीबी को दूर करने का रास्ता दिखाएगा। बिहार के बच्चे अब बोरा नहीं, स्कूल बैग ढोएंगे। शिक्षा ही बदलेगी बिहार की तकदीर।
"तेज प्रताप और लालू परिवार का अलगाव नाटक है"
तेज प्रताप यादव के लालू परिवार से अलग होने की चर्चाओं पर PK ने कहा कि यह सब लोगों को दिखाने का नाटक है। उन्होंने दावा किया कि तेज प्रताप लालू यादव को जन्मदिन पर फोन करते हैं, जो साबित करता है कि वे अभी भी परिवार से जुड़े हुए हैं।
"जनसुराज को RSS की B-टीम कहना बेबुनियाद"
जनसुराज को RSS की B-टीम बताने के आरोपों पर PK ने साफ कहा कि "हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।" उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन ही उनकी ताकत है।