Advertisment

बिहार का नया गेटवे: पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन से पहले नीतीश कुमार करेंगे निरीक्षण, बदल रही है सीमांचल की सूरत

पूर्णिया एयरपोर्ट बनकर तैयार है। पीएम नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को इसका उद्घाटन करेंगे, उससे पहले 8 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार निरीक्षण करेंगे। सीमांचल की तस्वीर बदलने वाला यह प्रोजेक्ट अब लॉन्चिंग के लिए तैयार है।

author-image
YBN Bihar Desk
Purnea Airport
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार के सीमांचल इलाके को एक नई पहचान देने वाला पूर्णिया एयरपोर्ट अब पूरी तरह बनकर तैयार है। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके भव्य उद्घाटन के लिए पहुंचेंगे, लेकिन उससे एक हफ्ते पहले 8 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। यह दौरा सिर्फ तकनीकी समीक्षा नहीं, बल्कि राज्य सरकार की विकास प्रतिबद्धता को जनता तक पहुँचाने का भी एक अहम मौका माना जा रहा है।

एयरपोर्ट से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेज काम

एयरपोर्ट के आसपास के इलाके में सड़क और बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास किया जा रहा है। वनभाग से चूनापुर तक नई सड़कों का निर्माण और चौड़ीकरण कार्य जारी है। चूनापुर पुल से लेकर गोआसी तक सड़क का विस्तार हो रहा है, वहीं सिपाही टोला बाईपास तक जीर्णोद्धार का काम भी अंतिम चरण में है। एयरपोर्ट उद्घाटन से पहले सड़क नेटवर्क को चमकाने के लिए विभागीय टीम दिन-रात काम कर रही है।

लाइटिंग और कनेक्टिविटी से यात्रियों को सुविधा

चूनापुर पुल से बाईपास तक सड़क को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। मिट्टी भराई और रोड क्लीनिंग का काम पूरा होने के बाद जल्द ही सड़क पर लाइट लगाने की योजना है। रोड कनेक्टिविटी बेहतर होने से यात्रियों को एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान होगा और क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।

मोदी की सभा की तैयारी जोरों पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर शीशाबाड़ी में जनसभा की तैयारियां तेज हो गई हैं। हेलीपैड और हैंगर का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। समाहरणालय सभागार में वीवीआईपी मूवमेंट से जुड़ी सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा डीएम अंशुल कुमार और एसपी स्वीटी सहरावत की मौजूदगी में हो चुकी है। इससे साफ है कि उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है।

गोकुलपुर में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे नीतीश कुमार

Advertisment

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 8 सितंबर को गोकुलपुर पंचायत के दौरे पर रहेंगे, जहां वे जेडीयू कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस दौरान खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह समेत जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। गोकुलपुर कार्यक्रम के बाद वे पूर्णिया एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। राजनीतिक रूप से यह दौरा नीतीश के लिए खास माना जा रहा है, क्योंकि इससे वे विकास कार्यों के साथ-साथ अपनी राजनीतिक जमीन भी मजबूत करना चाहते हैं।

Bihar CM Nitish Kumar

cm nitish kumar Bihar CM Nitish Kumar nitish kumar
Advertisment
Advertisment