Advertisment

पूर्णिया हिंसा: राहुल गांधी के सामने आई दर्दनाक सच्चाई, पूरा गांव खाली

बिहार के पूर्णिया में आदिवासी परिवार के साथ हुई दर्दनाक घटना पर राहुल गांधी ने पीड़ितों से मिल संवेदना जताई, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी सवालों के घेरे में है।

author-image
YBN Bihar Desk
Rahul Gandhi Purnea call
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार के पूर्णिया जिले में एक आदिवासी परिवार के साथ हुई बर्बर हिंसा ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए पीड़ित परिवार से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल उठाए। घटना स्थल से लौटकर राहुल ने बताया कि पूरा गांव डर के माहौल में खाली हो गया है और स्थानीय प्रशासन इस मामले में गंभीर नजर नहीं आ रहा है।

Advertisment

मामला 15 जून की रात का है जब पूर्णिया के एक गांव में पांच आदिवासी परिवार के सदस्यों को निर्ममता से पीटा गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, पीड़ितों को पहले बुरी तरह मारा गया, फिर जिंदा जलाने की कोशिश की गई। जब ये लोग अपनी जान बचाने के लिए नजदीकी तालाब में कूदे, तो उन्हें वहां से निकालकर फिर से आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना के बाद से पूरा इलाका सन्नाटे में डूब गया है और गांव के अधिकांश लोग डर के मारे अपने घरों से पलायन कर गए हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया कि हमने पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दर्द समझने की कोशिश की। जो कुछ वहां देखा, उसने हमारा दिल दहला दिया। यह सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि हमारी सामूहिक विफलता है। उन्होंने आगे कहा कि अगर कांग्रेस सरकार बनती है तो वे आदिवासियों के लिए विशेष सुरक्षा कानून लाएंगे।

Bihar news Bihar News Hindi Bihar news 2025
Advertisment
Advertisment