/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/rahul-gandhi-bihar-visit-2025-08-27-12-36-37.jpg)
बिहार की राजनीति इस समय राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर गरमा गई है। दरभंगा से शुरू हुई यह यात्रा बुधवार को मुजफ्फरपुर जिले में प्रवेश कर गई, जहां कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और भाजपा पर गंभीर सवाल खड़े किए। राहुल गांधी ने गुजरात की उन अनाम राजनीतिक पार्टियों का मुद्दा उठाया, जिनके खाते में 4300 करोड़ रुपये का चंदा जमा हुआ।
राहुल गांधी ने हजारों करोड़ के फंडिंग पर उठाए सवाल
राहुल गांधी ने मंच से सवाल किया कि इन अज्ञात दलों को इतनी बड़ी रकम आखिर कहां से और किसने दी। उन्होंने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उन पर वोट चोरी का आरोप लगाने के लिए एफिडेविट की मांग की गई थी, तो क्या अब आयोग इन अनाम पार्टियों से भी शपथ पत्र मांगने का साहस दिखाएगा। राहुल ने कहा कि इन पार्टियों का न तो कोई बड़ा राजनीतिक इतिहास है और न ही उन्होंने चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाई है, फिर भी इन्हें हजारों करोड़ का फंड मिला।
राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, राजद नेता तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। यह यात्रा मुजफ्फरपुर जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों से गुजर रही है, जहां कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं का जोरदार स्वागत किया।
दरभंगा में मंगलवार को जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की गहन जांच की थी। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बेरूआ बुनियादी विद्यालय में दोपहर का भोजन करने के बाद जनसभा स्थल की ओर रवाना हुए। यात्रा के दौरान राहुल गांधी का प्रियंका गांधी के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर सफर करते हुए दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दोनों नेताओं ने हेलमेट पहना हुआ था और उनके पीछे सुरक्षा बल दौड़ते नजर आए।
Rahul Gandhi Bihar Visit | Rahul Gandhi Bihar Rally | Rahul Gandhi Bihar election