/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/rahul-gandhi-2025-07-07-16-40-37.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बार फिर बिहार के दौरे पर आने वाले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गांधी 9 अगस्त से 14 अगस्त तक राज्य में पांच दिवसीय विशेष यात्रा करेंगे, जिसकी शुरुआत कैमूर जिले से होने की संभावना है। इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य सरकारी आंकड़ों में व्यवस्थित समावेशन (SIR) के नाम पर चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे कथित अनियमितताओं के विरोध में जनजागरण करना बताया जा रहा है।
महागठबंधन के नेताओं के साथ सामूहिक प्रदर्शन
इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य प्रमुख नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। यह दौरा 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकजुटता को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है। यात्रा का रूट मैप फिलहाल तैयार किया जा रहा है, जिसमें बिहार के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों को शामिल किया जाना प्रस्तावित है।
SIR मुद्दे पर केन्द्रित होगी यात्रा
यह यात्रा मुख्य रूप से SIR के मुद्दे पर केंद्रित होगी, जिसे विपक्ष 'फर्जीवाड़ा' बता रहा है। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का आरोप है कि इस प्रक्रिया के तहत लाखों गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को मतदाता सूची से गायब कर दिया गया है। राहुल गांधी की इस यात्रा को इस मुद्दे पर जनता को जागरूक करने और सरकार के खिलाफ जनमत तैयार करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
चुनाव पूर्व महागठबंधन की रणनीति
राहुल गांधी की यह यात्रा महागठबंधन की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वे बिहार में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन के खिलाफ माहौल बनाना चाहते हैं।
Rahul Gandhi Bihar SIR Rahul Gandhi Bihar Rally Rahul Gandhi Bihar Visit