/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/rahul-gandhi-bihar-visit-aurangabad-2025-08-18-09-03-23.webp)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत कर दी है। इस यात्रा का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया में हो रही गड़बड़ियों को उजागर करना और मतदाताओं को जागरूक करना है। यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी और बिहार के 25 जिलों को कवर करेगी। महागठबंधन के नेताओं के साथ मिलकर राहुल गांधी इस अभियान के जरिए चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
यात्रा का दूसरा दिन: औरंगाबाद से गया तक
आज यात्रा का दूसरा दिन है, जिसमें राहुल गांधी और उनके सहयोगी नेता औरंगाबाद से गया तक का सफर तय करेंगे। सुबह 8 बजे देव रोड से शुरू होकर यह यात्रा अम्बा-कुटुंबा, तेलहरा, पातालगंगा और पुराना थाना मोड़ से होते हुए देव सूर्य मंदिर पहुंचेगी। सुबह 9:30 बजे राहुल गांधी और अन्य नेता मंदिर में दर्शन करेंगे।
दोपहर के बाद यात्रा फिर से शुरू होगी और शाम 4 बजे गुरारु, बगडीहा मोड़, अहियापुर रोड, दाउदनगर-गया रोड, पंचानपुर, केवली और दिल्ली ओवरब्रिज से गुजरते हुए गया पहुंचेगी। शाम 6:30 बजे गया में एक बड़ी जनसभा होगी, जिसमें राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य नेता भाषण देंगे।
राहुल गांधी का बयान: एक व्यक्ति, एक वोट की लड़ाई
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर इस यात्रा के बारे में पोस्ट करते हुए कहा कि 16 दिन, 20 से ज्यादा जिले, 1,300 किलोमीटर से अधिक की यात्रा... हम वोटर अधिकार यात्रा के जरिए जनता के बीच पहुंच रहे हैं। यह लोकतंत्र के सबसे बुनियादी अधिकार 'एक व्यक्ति, एक वोट' को बचाने की लड़ाई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में SIR (वोटर लिस्ट रीविजन) के नाम पर मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है, जिससे लाखों वोटरों के अधिकार छीने जा रहे हैं। कांग्रेस और महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि यह यात्रा इन अनियमितताओं के खिलाफ जनता को जागरूक करने का एक बड़ा अभियान है।
इस यात्रा का असर आने वाले चुनावों में देखने को मिल सकता है, क्योंकि महागठबंधन इसके जरिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है।