/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/rahul-gandhi-bihar-yatra-1-2025-08-19-11-59-05.jpg)
बिहार के नवादा जिले में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक अप्रत्याशित और दिलचस्प घटना घटी। हिसुआ थाने में बंद भाजपा नेताओं ने जब राहुल के काफिले को गुजरते देखा तो सलाखों से ही 'राहुल गांधी मुर्दाबाद' के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर राहुल ने अपनी गाड़ी रुकवाई, नारे लगा रहे नेताओं को 'थम्स अप' दिया और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए। यह दृश्य कैमरों में कैद हो गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीएम मोदी के पोस्टर पर कांग्रेस विधायक का पोस्टर
घटना की शुरुआत तब हुई जब हिसुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी का पोस्टर चिपकाए जाने को लेकर भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पूर्व भाजपा विधायक अनिल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।
जब राहुल गांधी का काफिला थाने के सामने से गुजरा तो हिरासत में बंद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थाने की सलाखों से ही 'राहुल गांधी मुर्दाबाद' और 'नरेंद्र मोदी-नीतीश कुमार जिंदाबाद' के नारे लगाने शुरू कर दिए। यह दृश्य देखकर राहुल ने अपनी गाड़ी रुकवाई और नारे लगा रहे नेताओं की ओर देखा। उन्होंने पहले थम्ब्स अप किया, फिर हाथ हिलाकर मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए।