Advertisment

Rahul Gandhi Darbhanga Visit Row: बिहार BJP-JDU ने साधा निशाना, बोले- “कानून तोड़ेंगे तो जेल जाएंगे”

बिहार में राहुल गांधी के दरभंगा दौरे और अंबेडकर छात्रावास में बिना अनुमति कार्यक्रम को लेकर सियासत गरमा गई है। भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जेल भेजने की मांग की तो जेडीयू नेता नीरज कुमार ने दलित सशक्तिकरण पर राहुल को घेरा।

author-image
YBN Bihar Desk
Rahul Gandhi Dilip Jaiswal Neeraj Kumar BJP JDU

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दरभंगा दौरे ने बिहार की राजनीति में नई हलचल मचा दी है। अंबेडकर छात्रावास में बिना अनुमति के सभा करने को लेकर भाजपा और जेडीयू नेताओं ने उन्हें जमकर आड़े हाथों लिया है।

Advertisment

BJP अध्यक्ष बोले – “कानून तोड़ा है, जेल भेजा जाए”

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी क्या कोई देवता हैं जो कानून तोड़ेंगे और केस नहीं होगा? उन्हें कानून की धारा के तहत जेल भेजा जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने प्रशासनिक अनुमति के बिना छात्रावास में कार्यक्रम आयोजित कर, कानून का उल्लंघन किया। साथ ही यह भी कहा कि बिहार की जनता इतनी भोली नहीं है कि चाणक्य की धरती पर कोई भ्रम फैला सके।

JDU का पलटवार: दलित सशक्तिकरण पर दिखावे की राजनीति ना करें

Advertisment

वहीं, जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राहुल गांधी की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राजनीति में हठधर्मिता ठीक नहीं। राहुल गांधी को दलित समाज के नाम पर सिर्फ मंच बनाना नहीं, बल्कि स्पष्ट और जिम्मेदार बयान देना चाहिए। नीरज कुमार ने यह भी जोड़ा कि बिहार देश का पहला राज्य है जहां दलित समुदाय के व्यक्ति ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उन्हें पंचायती राज जैसे लोकतांत्रिक संस्थानों में भागीदारी मिली है – जिसे राहुल गांधी कभी सार्वजनिक मंच से स्वीकार नहीं करते।

Bihar news latest bihar news Bihar News Today Bihar News Hindi
Advertisment
Advertisment