/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/mXBM1RTYj16rwgyYAel2.png)
पटना, वाईबीएन न्यूज। बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर अपशब्द प्रयोग किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शेखपुरा सिविल कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी समेत कई नेताओं के खिलाफ मानहानि का वाद दर्ज कराया गया है। यह वाद बीजेपी नेता हीरा सिंह ने दायर किया है, जिन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। हीरा सिंह का कहना है कि यह टिप्पणी न केवल मोदी परिवार का अपमान है, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। उनका कहना है कि राजनीति में मतभेद होना अलग बात है, लेकिन किसी की मां को गाली देना भारतीय संस्कृति और सामाजिक मर्यादा के खिलाफ है।
चुनावी सरगर्मियों के बीच मुद्दा बना यह मामला
यह मामला उस समय दर्ज हुआ है जब बिहार में विधानसभा चुनावी सरगर्मी लगातार बढ़ रही है। स्वाभाविक है कि ऐसे में इस केस ने सियासत को और ज्यादा गर्मा दिया है। भाजपा इस मुद्दे पर विपक्ष पर हमलावर हो गई है और जनता के बीच इसे बड़े राजनीतिक एजेंडे के रूप में पेश कर रही है। वहीं महागठबंधन की पार्टियां इस आरोप को निराधार और सियासी साजिश करार दे रही हैं। कांग्रेस और राजद नेताओं का कहना है कि भाजपा वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के मामलों को तूल दे रही है।
शांति भंग करने की कोशिश जैसी धाराएं शामिल
कानूनी दृष्टि से भी यह मामला गंभीर है। हीरा सिंह ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कराई है, जिनमें मानहानि, जानबूझकर अपमान और शांति भंग करने की कोशिश जैसी धाराएं शामिल हैं। कोर्ट ने मामले को स्वीकार कर लिया है और आने वाले दिनों में सुनवाई की तारीख तय की जाएगी। इस पर होने वाले फैसले का असर बिहार की सियासत और चुनावी समीकरणों पर साफ तौर पर देखा जा सकेगा।
tejaswi yadav