Advertisment

सवाल पूछिए, आवाज उठाइए, 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में शामिल Rahul Gandhi की युवाओं से अपील

बता दें, बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं, इसको लेकर सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंक रही है। कांग्रेस भी अपने पूरी ताकत लगा रही है। राहुल गांधी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं।

author-image
Jyoti Yadav
'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में शामिल राहुल गांधी की युवाओं से अपील 
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बेगुसराय, वाईबीएन नेटवर्क

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पटना पहुंटचने के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बेगुसराय में NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में शामिल हुए। बता दें, राहुल गांधी इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी कन्हैया कुमार के साथ यात्रा में 2 किलोमीटर तक पैदल चलेंगे इसके बाद वह पटना आ जाएंगे। 

बता दें, बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं, इसको लेकर सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंक रही है। कांग्रेस भी अपने पूरी ताकत लगा रही है। राहुल गांधी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। पिछले तीन महीनों में राहुल गांधी का यह तीसरा बिहार दौरा है। आज बिहार में राहुल गांधी के तीन कार्यक्रम होने हैं। पहले तो कन्हैया कुमार के इस  'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में शामिल होने का है। इसके बाद वह बापू सभागार में संविधान सम्मेलन में भाग लेंगे। अंत में वह बिहार कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे। 

पहले अपना पलायन तो बचा लें

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे पर कहा, "वे पहले अपना पलायन तो बचा लें। कभी उत्तर प्रदेश से केरल, कभी केरल से बिहार। उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा... नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी की सरकार है। 2005 से पहले का बिहार और 2005 के बाद का बिहार देख लीजिए... जहां वे बेगूसराय जा रहे हैं, उनके पिता ने 1985 में कहा था कि वे वहां पेट्रोकेमिकल बनाएंगे, वे दो बार सांसद बने लेकिन कभी नहीं बनाया। मोदी सरकार ने 25 हजार करोड़ लगाकर वहां रिफाइनरी लगाई, आदि कार्य किए... उन्हें भगवा रंग से नफरत है, इसलिए उन्होंने सफेद रंग चुना है।" 

Advertisment

कांग्रेस पार्टी आरजेडी पर निर्भर 

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बिहार दौरे पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं, "राहुल गांधी बिहार आए हैं। यहां चुनावी साल है, इसलिए स्वाभाविक रूप से सभी दलों के नेता अपने कार्यक्रम करने, अपनी पार्टी के संगठन का आकलन करने और अपने काम की समीक्षा करने आ रहे हैं। इसमें दिक्कत क्या है? पूरा एनडीए और विपक्ष राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच मजबूत गठबंधन से साफ तौर पर घबराया हुआ है। जो लोग दावा करते हैं कि बिहार में कांग्रेस पार्टी आरजेडी पर निर्भर है, वे पाखंड कर रहे हैं..."

सफेद टी-शर्ट पहनकर आने की अपील 

Advertisment

बता दें, राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरीए इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने युवाओं से सफेद टी-शर्ट पहनकर आने की अपील भी की थी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था - बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने। लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे। आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए - सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए। यहां रजिस्टर कर White T-Shirt Movement से जुड़िए: http://whitetshirt.in आइए, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं। 

bihar assembly election 2025 Bihar Assembly Elections 2025 Bihar BIHAR ASSEMBLY rahul gandhi
Advertisment
Advertisment