/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/15/xZLjPPrIDKeSjHvXgNG9.jpg)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में अपने एक दिवसीय दौरे को सामाजिक न्याय के मुद्दे से जोड़ते हुए गुरुवार को पटना के INOX थिएटर में 'फुले' मूवी देखी। वे इसमें प्रदेशभर से आए करीब 400 सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। मूवी खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने तीखे शब्दों में कहा,
“मैं कमजोर वर्गों, पिछड़ों और दलित छात्रों से संवाद के लिए आया था। लेकिन प्रशासन ने रोकने की कोशिश की। फिर भी हमारा काम हो गया।”
400 टिकट बुक, पास पर राहुल गांधी को बताया गया 'सामाजिक न्याय का नायक'
सिटी सेंटर के INOX थिएटर के ऑडिटोरियम-1 में दोपहर 2:20 से 5:20 बजे तक का शो खास तौर पर राहुल गांधी के लिए बुक किया गया था। फिल्म ‘फुले’ में समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के संघर्ष को दिखाया गया है। कांग्रेस द्वारा वितरित स्पेशल पास में राहुल गांधी की फोटो थी, जिस पर उन्हें ‘सामाजिक न्याय का नायक’ बताया गया। हालांकि, कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अंदर नहीं जाने दिया गया, जिसके चलते बाहर काफी हंगामा भी हुआ।
दरभंगा में CRPC की धारा 163 का उल्लंघन, प्रशासन ने जताई आपत्ति
पटना से पहले राहुल गांधी ने दरभंगा में NSUI के ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। प्रशासन द्वारा अनुमति न दिए जाने के बावजूद वे अंबेडकर कल्याण छात्रावास पहुंच गए थे।
हालांकि वे लंबा संवाद नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने मंच से 12 मिनट का भाषण दिया, जिसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भी लहराई।
दरभंगा DM राजीव रौशन ने कहा कि CRPC की धारा 163 का उल्लंघन हुआ है, और इस मामले में कार्रवाई की जा सकती है। हमने टाउन हॉल में कार्यक्रम की अनुमति दी थी। छात्रावास में किसी भी प्रकार के राजनीतिक कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी जाती।
राहुल गांधी का संदेश – “सभी को फुले फिल्म देखनी चाहिए”
एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि “फुले मूवी एक बहुत अच्छी फिल्म है, जो समाज के सबसे कमजोर तबकों की आवाज़ है। सभी को इसे देखना चाहिए।”