Advertisment

सासाराम में राहुल गांधी के कार्यक्रम में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, बाइक की रोशनी में बना हेलीपैड!

सासाराम में राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान हेलीपैड बनाने के लिए बाइक की लाइट का सहारा लेना पड़ा। जेनरेटर न होने से अफरातफरी, वीडियो वायरल। पढ़ें पूरी खबर।

author-image
YBN Bihar Desk
Rahul Gandhi Rally sasaram
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार के सासाराम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की संयुक्त रैली के लिए बुनियादी इंतज़ाम तक नहीं किए गए। शनिवार रात को सासाराम के एसपी जैन कॉलेज के मैदान में हेलीपैड बनाने के लिए बाइक की हेडलाइट का सहारा लेना पड़ा, क्योंकि जेनरेटर तक की व्यवस्था नहीं हो सकी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं।

सासाराम से शुरू होनी है राहुल गांधी की यात्रा 

राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत सासाराम से होनी थी। इसके लिए उनका हेलिकॉप्टर एसपी जैन कॉलेज के मैदान में उतरना था, लेकिन हेलीपैड बनाने का काम देरी से शुरू हुआ। रात के अंधेरे में काम करने के लिए पर्याप्त रोशनी नहीं थी, जिसके चलते मजदूरों ने बाइक और गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर हेलीपैड तैयार किया। स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण ऐसी स्थिति पैदा हुई।

इंडिया गठबंधन की इस यात्रा का उद्देश्य बिहार में जनता से सीधा संवाद करना है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव 16 दिनों तक पैदल और वाहनों से यात्रा करेंगे। इस दौरान दो-तीन सभाएं होंगी और लोगों से वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के बारे में बातचीत की जाएगी।

Rahul Gandhi Bihar Visit Rahul Gandhi Bihar Rally Rahul Gandhi Bihar SIR
Advertisment
Advertisment