/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/rahul-gandhi-tejashwi-yadav-2025-08-04-10-36-03.webp)
पटना , वाईबीएन डेस्क । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने बड़ा दांव चला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और RJD प्रमुख तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) 10 अगस्त से राज्यभर में 'मतदाता अधिकार यात्रा' निकालेंगे। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी कुछ चरणों में शामिल होंगी। यह यात्रा सासाराम से शुरू होकर 30 से अधिक जिलों से गुजरेगी।
इस पदयात्रा के माध्यम से इंडिया गठबंधन बिहार में मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया में अनियमितताओं, बेरोजगारी, पलायन और अपराध जैसे मुद्दों को उठाएगा। साथ ही, यह एनडीए सरकार के कामकाज पर सवाल खड़ा करने का भी अवसर होगा।
यात्रा का रूट और शेड्यूल
पहला चरण (10-13 अगस्त): सासाराम → औरंगाबाद → गया
दूसरा चरण (16 अगस्त से): गया → नवादा → जमुई → भागलपुर → सीमांचल
तीसरा चरण: सीमांचल और कोसी क्षेत्र के बाद मिथिलांचल
दो दिन के ब्रेक के बाद यात्रा फिर शुरू होगी। इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बूथ स्तर तक जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
दरअसल, महागठबंधन इस यात्रा को लेकर इसलिए आशान्वित है क्योंकि कोशिश यह है कि चुनाव पूर्व जमीनी तैयारी को पुख्ता किया जाए। 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष जनता से सीधा जुड़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा।