/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/rahul-gandhi-voter-adhikar-yatra-1-september-2025-2025-09-01-14-38-58.jpg)
पटना की सड़कों पर जब वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatra) अपने चरम पर थी, तब कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंच से बीजेपी और चुनाव आयोग पर सबसे बड़ा आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि देशभर में विपक्ष की हार के पीछे चुनाव आयोग और बीजेपी की मिलीभगत है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद करीब एक करोड़ नए वोटर लिस्ट में जोड़े जाते हैं और इन वोटों का लाभ सिर्फ बीजेपी को मिलता है। यही वजह है कि गठबंधन को जितना वोट लोकसभा में मिला उतना ही विधानसभा चुनावों में मिला, लेकिन नए वोटरों का पूरा का पूरा हिस्सा बीजेपी के खाते में चला गया।
राहुल गांधी ने लगाए वोट चोरी के आरोप
राहुल गांधी ने इस साजिश को वोट चोरी बताया और कहा कि महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सबूत इकट्ठा कर देश के सामने रखा है। उनके मुताबिक, बेंगलुरु सेंट्रल की सात विधानसभा सीटों में से छह जगह विपक्ष जीता, लेकिन जिस एक सीट पर एक लाख से ज्यादा फर्जी वोट डाले गए वहां बीजेपी को जीत मिली और उसी जीत के सहारे बीजेपी ने लोकसभा की सीट अपने नाम कर ली।
BJP के लोगों तैयार हो जाओ - Atom bomb के बाद अब Hydrogen bomb आने वाला है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 1, 2025
पूरे देश में हम आपकी वोट चोरी का पर्दाफाश करेंगे। pic.twitter.com/RdadvPTmwq
पीएम मोदी चेहरा दिखाने लायक नहीं रहेंगे : राहुल गांधी
यात्रा के दौरान विरोध प्रदर्शन की भी झलक दिखी। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग काले झंडे दिखा रहे थे, लेकिन उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है। राहुल का इशारा था कि जिस तरह से वोट चोरी का सबूत जनता के सामने आ रहा है, वह बीजेपी के लिए राजनीतिक विस्फोट से कम नहीं होगा। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि जब सच्चाई सामने आएगी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश को अपना चेहरा दिखाने लायक नहीं बचेंगे।
राहुल गांधी ने अपने भाषण में युवाओं को विशेष तौर पर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वोट चोरी केवल वोट की चोरी नहीं है, बल्कि यह आपके अधिकार, आपके आरक्षण, आपके लोकतंत्र और आपके भविष्य की चोरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी न सिर्फ वोट बल्कि जनता की जमीन और राशन कार्ड तक अडानी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों को सौंप रही है।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और भीमराव आंबेडकर का सपना आज खतरे में है क्योंकि वही शक्तियां जो गांधी की हत्या के पीछे थीं, अब संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं। बिहार को लोकतंत्र का प्रहरी बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस धरती ने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है और इस यात्रा से पूरे देश को संदेश गया है कि वोट चोरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Hydrogen Bomb = Haryana!
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 1, 2025
Coming Soon… pic.twitter.com/r7NdrY4jlo