Advertisment

राहुल गांधी ने ‘फुले’ मूवी देख कर दिया सामाजिक न्याय का संदेश, थिएटर के बाहर कार्यकर्ताओं का हंगामा

राहुल गांधी ने पटना में सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ 'फुले' फिल्म देखी। मूवी के जरिए दलित-पिछड़ों को लेकर दिया मजबूत संदेश। थिएटर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एंट्री को लेकर जताया विरोध।

author-image
YBN Bihar Desk
राहुल गांधी पटना में फुले मूवी देखते हुए
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को पटना में एक अलग ही अंदाज़ में सामाजिक न्याय का संदेश देने की कोशिश की। दरभंगा में NSUI के ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद, राहुल गांधी दोपहर करीब 2 बजे पटना पहुंचे और वहां से सीधे सिटी सेंटर मॉल स्थित INOX थिएटर पहुंचे, जहां उन्होंने समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले पर बनी बायोपिक 'फुले' फिल्म देखी।

400 सीटों पर विशेष शो, कार्यकर्ताओं को बाहर रोका गया

इस शो के लिए थिएटर के ऑडिटोरियम-1 में 2:20 बजे से 5:20 बजे तक का समय निर्धारित किया गया। बताया जा रहा है कि 400 टिकट बुक किए गए थे, जिनमें विशेष पास भी शामिल थे। पास पर राहुल गांधी की तस्वीर और उन्हें ‘सामाजिक न्याय का नायक’ बताया गया था। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की भी तस्वीर पास पर छपी थी।

हालांकि, थिएटर के बाहर हंगामा उस वक्त मच गया जब कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एंट्री नहीं दी गई, जबकि उनके पास मूवी पास मौजूद थे। नाराज कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और आरोप लगाया कि पार्टी के अंदर भी “वर्गभेद” किया जा रहा है।

फिल्म के बाद राहुल गांधी मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर सकते हैं। वहीं जेडीयू और बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी की इस गतिविधि को "टाइम पास", "पॉलिटिकल स्टंट" और "पब्लिसिटी इवेंट" बताया है।

rahul gandhi news today rahul gandhi latest bihar news Bihar News Today Bihar News Hindi Bihar news
Advertisment
Advertisment