/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/tejashwi-tej-pratap-yadav-2025-08-19-07-59-56.jpg)
बिहार के औरंगाबाद जिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चल रही 'वोट अधिकार यात्रा' के दौरान एक बड़ा विवाद सामने आया है। सोमवार को आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव और नबीनगर से विधायक डब्लू सिंह (विजय कुमार सिंह) के बॉडीगार्ड आपस में भिड़ गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में गर्मागर्म बहस छिड़ गई है।
सोमवार सुबह औरंगाबाद के देव से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला गयाजी की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान संजय यादव और डब्लू सिंह के अंगरक्षकों के बीच ओवरटेकिंग को लेकर तकरार शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बॉडीगार्ड एक-दूसरे से हाथापाई पर उतर आए।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, डब्लू सिंह के बॉडीगार्ड गाड़ी के अंदर बैठे थे, जबकि संजय यादव के सुरक्षाकर्मियों ने उन पर हमला कर दिया। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया।
तेज प्रताप यादव ने उठाया मुद्दा, तेजस्वी को दी नसीहत
इस घटना पर तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने निकले हैं या तोड़ने? जिस तरह डब्लू सिंह के ड्राइवर और एक मीडियाकर्मी को जयचंदों ने पीटा, यह शर्मनाक है।
उन्होंने तेजस्वी यादव को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि अभी भी वक्त है, अपने आस-पास के जयचंदों से सावधान हो जाओ। नहीं तो चुनाव में बुरा हश्र देखना पड़ेगा।