/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/rahul-tejashwi-pm-modi-mother-abuse-case-patna-2025-09-03-08-26-59.jpg)
बिहार की राजनीति एक बार फिर गरम हो गई है। दरभंगा में इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच से मां की गाली दिए जाने के मामले ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पटना की अदालत में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और मो. रिजवी उर्फ राजा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया गया है।
3 सितंबर को होगी मामले की सुनवाई
पटना हाई कोर्ट के वकील अवधेश कुमार पांडे ने इस मामले में परिवाद दायर किया है। यह केस भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं- 3(5), 61(1)(2), 62, 356, 351 और 353 के तहत दर्ज हुआ है। अदालत में यह मुकदमा परिवाद पत्र संख्या 12873/2025 के रूप में दर्ज है और इसकी सुनवाई 3 सितंबर को होनी है।
परिवाद में साफ तौर पर कहा गया है कि वोटर अधिकार यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री मोदी को मां की गाली देकर न केवल उनकी व्यक्तिगत छवि को ठेस पहुंचाई गई बल्कि देश के प्रधानमंत्री पद की गरिमा को भी धूमिल करने की कोशिश हुई। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और राजनीतिक गलियारों में लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस विवाद का असर अब सड़क पर भी देखने को मिलेगा। एनडीए ने इस घटना के विरोध में 4 सितंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है। सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक यह बंद लागू रहेगा। बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने साफ किया है कि जब तक राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। महिला कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता इस दौरान सड़कों पर मार्च करने वाले हैं।
Bihar news | Bihar News Hindi | PM Modi mother remark | rahul gandhi | Tejashwi Yadav