Advertisment

Bihar News: EVM केस में मोदी सरकार के मंत्री ने कोर्ट में किया सरेंडर, मिली जमानत

PM Modi के मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने कोर्ट में सरेंडर किया। 2019 के लोकसभा चुनाव में EVM गोपनीयता भंग मामले में थी चार्जशीट। जानिए पूरा विवाद, राजनीतिक सफर और अगली सुनवाई की तारीख।

author-image
YBN Bihar Desk
Raj bhushan Chaudhary Minister Modi Government
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में जलशक्ति राज्य मंत्री और मुजफ्फरपुर के सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी (राजभूषण निषाद) एक पुराने चुनावी विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। बुधवार को उन्होंने एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में आत्मसमर्पण किया, जहां उन्हें जमानत मिल गई।

मामला वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव का है। आरोप है कि 6 मई 2019 को डॉ. राजभूषण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह ईवीएम का बटन दबाते हुए दिख रहे थे। उस वक्त वे वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार थे और मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे।

इस हरकत को मतदान की गोपनीयता भंग करना माना गया और 8 मई को नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई। मामले की जांच के बाद पुलिस ने 27 मई 2020 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। अब कोर्ट ने 30 अप्रैल 2024 को संज्ञान लेते हुए समन जारी किया, जिसके बाद मंत्री ने बुधवार को सरेंडर किया।

कोर्ट का फैसला और अगली सुनवाई

Advertisment

राजभूषण चौधरी को 10-10 हजार के दो मुचलकों पर जमानत दी गई। कोर्ट ने कहा कि वे मामले की अगली सुनवाई 2 जुलाई को उपस्थित रहें।

Bihar news Bihar news 2025
Advertisment
Advertisment