/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/ramnath-thakur-2025-09-19-15-30-05.jpg)
भागलपुर की सियासी सरगर्मी शुक्रवार को उस समय थम गई जब एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर नाथनगर के जगदीशपुर में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने वाले थे, लेकिन स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उन्हें तुरंत चिकित्सा निगरानी में ले जाया गया। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें भागलपुर से पटना एयर एंबुलेंस से भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
फिलहाल वह भागलपुर के सर्किट हाउस में हैं, जहां डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी देखरेख कर रही है। आपात स्थिति को देखते हुए एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी कर दी गई है। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओर से दो वरिष्ठ चिकित्सक - मेडिसिन विभाग के डॉ. अशोक कुमार सिंह और डॉ. अमरेंद्र कुमार - एयर एंबुलेंस के साथ पटना तक उनके साथ रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, रामनाथ ठाकुर गुरुवार रात ही भागलपुर पहुंचे थे और सर्किट हाउस में ठहरे थे। तभी से पेट में तकलीफ की शिकायत बनी हुई थी। हालांकि शुक्रवार सुबह उनकी हालत और बिगड़ने पर तत्काल डॉक्टरों को बुलाया गया। जेडीयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने पुष्टि की कि तबीयत खराब होने के चलते वह एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले सके और उन्हें पटना ले जाने का निर्णय लिया गया है।
रामनाथ ठाकुर फिलहाल नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में जेडीयू कोटे से कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री हैं। उनकी गिनती बिहार की राजनीति में एक सुलझे हुए और जमीनी नेता के तौर पर होती है। कर्पूरी ठाकुर के बेटे होने के नाते वह सामाजिक न्याय की राजनीति की धारा को आगे बढ़ाते आए हैं। ऐसे में उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर से जेडीयू और एनडीए कार्यकर्ताओं में चिंता की लहर दौड़ गई है।
Bihar news | Bihar News Hindi | bihar newslive | Bihar news 2025 | bihar news live today