/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/bima-bharti-rjd-1-2025-07-14-18-27-38.jpg)
बिहार की सियासी गलियारों में एक बार फिर हलचल मच गई है। RJD की नेता और पूर्व विधायक बीमा भारती के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने दूसरा नोटिस जारी कर दिया है। विधायकों को प्रलोभन देकर खरीदने के आरोप में उनसे 29 जुलाई को पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि, अगर वह इस बार भी नोटिस की अवहेलना करती हैं, तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है।
बीमा भारती के खिलाफ यह मामला फरवरी 2024 में हुए विश्वास प्रस्ताव से जुड़ा है। जदयू विधायक सुधांशु कुमार ने आरोप लगाया था कि कई एनडीए विधायकों को महागठबंधन की तरफ मोड़ने के लिए मंत्री पद और 10-10 करोड़ रुपये का लालच दिया गया था। इस शिकायत पर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज हुई, जिसे बाद में संवेदनशीलता को देखते हुए EOU को सौंप दिया गया।
बीमा भारती के खिलाफ EOU की कार्रवाई तेज
इस मामले में EOU ने बीमा भारती के अलावा तीन अन्य लोगों—प्रमोद कुमार (औरंगाबाद), संजय पटेल (वैशाली) और सन्नी कुमार (वैशाली)—को भी नोटिस भेजकर तलब किया था। हालांकि, बीमा भारती पहली पूछताछ में हाजिर नहीं हुईं, जिसके बाद EOU ने उन्हें दूसरी नोटिस जारी की है। इस बार नोटिस पूर्णिया एसपी के माध्यम से और स्पीड पोस्ट द्वारा भेजी गई है।
अगर बीमा भारती 29 जुलाई को भी पेश नहीं होती हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो सकती है। इसमें गिरफ्तारी वारंट जारी करना भी शामिल हो सकता है। साथ ही, जांच एजेंसी उनके बयान के बिना भी चार्जशीट दाखिल कर सकती है।