/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/rBDruUDxMWMhR6Baz1gT.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक चापलूसी का एक अभूतपूर्व नजारा वैशाली में देखने को मिला, जहां आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भगवान की तरह पूजा कर सबको चौंका दिया। यह घटना तेजस्वी के सड़क हादसे से बाल-बाल बचने के बाद सामने आई है, जिसे टिकट पाने की जुगत बताया जा रहा है।
दरअसल, वैशाली के तेजस्वी यादव चौक पर राजद नेता केदार प्रसाद ने फूल, फल, मिठाई और अगरबत्ती लेकर तेजस्वी की तस्वीर स्थापित की। उन्होंने दीप जलाकर, परिक्रमा लगाकर और आरती उतारकर तेजस्वी को 'गरीबों का भगवान' घोषित कर दिया। इस दौरान वीडियो शूट कराया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। केदार ने कहा कि हमारे भगवान तेजस्वी लंबी उम्र पाएं। वे बाल-बाल बच गए, यही हमारी प्रार्थना है।
यह नौटंकी शनिवार को तेजस्वी यादव के एक्सीडेंट के बाद शुरू हुई। तेजस्वी यादव का काफिला 12 जून को वैशाली में एक ट्रक से टकराया था, जिसमें 3 सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे। इस घटना के बाद से आरजेडी नेताओं ने तेजस्वी के प्रति भक्ति दिखाने की होड़ शुरू कर दी है। केदार प्रसाद लंबे समय से वैशाली से टिकट की मांग कर रहे हैं और लालू परिवार को खुश करने के लिए ऐसे प्रदर्शन करते रहते हैं।