/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/19/befunky-collage-2025-1-2025-10-19-14-49-25.jpg)
पटना,वाईबीएन डेस्क: पूर्वी चंपारण की मधुबन विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व प्रत्याशी मदन साह रविवार को राबड़ी देवी के आवास के बाहर फूट-फूटकर रो पड़े। टिकट न मिलने से नाराज मदन साह ने वहीं अपना कुर्ता फाड़ लिया और पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए।
टिकट के बदले दो करोड़ सत्तर लाख रुपये की मांग की
मदन साह ने दावा किया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार और राज्यसभा सांसद संजय यादव ने उनसे टिकट के बदले दो करोड़ सत्तर लाख रुपये की मांग की थी। उन्होंने कहा, “जब मैंने पैसे देने से इनकार किया, तो मेरा टिकट काट दिया गया। मैं पूरी तरह बर्बाद हो गया हूं। बेटे-बेटी की शादी तक टाल दी थी चुनाव की तैयारी में। लालू यादव ने खुद कहा था कि तैयारी करो, लेकिन अब मुझे धोखा मिला है।
राजद के टिकट पर मधुबन सीट से चुनाव लड़े थे
इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में हलचल मच गई। हालांकि, राजद की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। मदन साह 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर मधुबन सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें बीजेपी उम्मीदवार राणा रणधीर सिंह ने महज 5,878 वोटों से हरा दिया था। तब पार्टी ने उन्हें भरोसा दिया था कि अगली बार उन्हें दोबारा मौका मिलेगा।
पार्टी के अंदरूनी माहौल में हलचल तेज
मगर 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन पर आरोप लगा कि उन्होंने राजद उम्मीदवार की जगह NDA प्रत्याशी की अंदरखाने मदद की। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इसी कारण नेतृत्व उनसे नाराज था। कहा जा रहा है कि इस भूमिका की वजह से ही जदयू की लवली आनंद ने राजद की ऋतु जयसवाल को करीब 30,000 वोटों के अंतर से हराया था। फिलहाल, इस विवाद के बाद पार्टी के अंदरूनी माहौल में हलचल तेज हो गई है और कई कार्यकर्ता इस पर चर्चा कर रहे हैं।