/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/bhai-virendra-rjd-mla-2025-07-29-12-21-40.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।पटना के मनेर से RJD विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पंचायत सचिव संदीप कुमार को धमकी देने के आरोप में चल रही जांच में पुलिस ने अब गंभीर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस विधायक का वॉयस सैंपल लेकर वायरल ऑडियो क्लिप से मिलान करने की तैयारी कर रही है।
मामला 26 जुलाई का है जब मनेर के पंचायत सचिव संदीप कुमार ने SC/ST थाने में विधायक भाई वीरेंद्र यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि विधायक ने उन्हें फोन करके पहले फटकार लगाई और फिर जान से मारने तक की धमकी दी। वायरल हुए ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर विधायक को कहते हुए सुना जा सकता है - "मेरा नाम ही काफी है..."। हालांकि यंग भारत न्यूज (YBN Bihar) वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मामले में सबूत जुटा रही पुलिस
जांच टीम ने तीन प्रमुख सबूतों पर फोकस किया है। इसमें पंचायत सचिव का बयान, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और वायरल ऑडियो क्लिप की जांच चल रही है। पुलिस उस मोबाइल नंबर का कॉल रिकॉर्ड जुटा रही है जिससे धमकी भरा फोन आया था। साथ ही, यह पता लगाया जा रहा है कि यह नंबर किसके नाम पर रजिस्टर्ड है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस जल्द ही विधायक को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकती है।
फोरेंसिक जांच में वॉयस सैंपल मिलान एक निर्णायक सबूत साबित हो सकता है। अगर वायरल ऑडियो में आवाज विधायक की पाई जाती है, तो यह केस और मजबूत हो जाएगा। Bhai Virendra Controversial Statement Bihar News RJD Bhai Virendra