/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/rjd-bihar-2025-07-04-12-43-58.jpg)
बिहार की राजनीति में गरमाहट बढ़ती जा रही है। विधानसभा चुनाव से पहले सभी प्रमुख दल अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) आज पटना के होटल मौर्या में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर रही है। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव करेंगे।
राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने बताया कि इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ-साथ सभी राज्यों की प्रदेश इकाइयों के अध्यक्ष शामिल होंगे। इसका मुख्य उद्देश्य 5 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक और खुले अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा करना है। साथ ही, इस अधिवेशन में पेश किए जाने वाले प्रस्तावों और चुनावी रणनीति पर विस्तार से विचार-विमर्श होगा।
5 जुलाई को लालू यादव का 13वीं बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचन
5 जुलाई को राजद का 29वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर पटना के बापू सभागार में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी होगी। इस बैठक में लालू प्रसाद यादव को 13वीं बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा।
इस अधिवेशन में लालू प्रसाद यादव पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देंगे। विपक्षी गठबंधन के मुख्य दल के रूप में राजद इस बार चुनावी मैदान में मजबूती से उतरना चाहती है।