/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/16/rohini-acharya-rjd-2025-11-16-12-12-34.jpg)
बिहार की राजनीति में आरजेडी की करारी हार ने नए तनाव और सवाल खड़े किए थे, लेकिन लालू परिवार के भीतर जो कुछ हुआ, उसने इस राजनीतिक झटके को एक गंभीर पारिवारिक संकट में बदल दिया है। रोहिणी आचार्य का वह भावुक ट्वीट, जिसमें उन्होंने लिखा कि “किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी–बहन पैदा ना हो”, अब पूरे विवाद का केंद्र बन गया है।
रोहिणी ने अपने ट्वीट में जिस दर्द और अपमान का जिक्र किया, वह बताता है कि परिवार के भीतर मतभेद किस हद तक बढ़ चुके थे। उन्होंने लिखा कि “कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया, गंदी गालियां दी गयीं, मारने के लिए चप्पल उठाया गया, मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया, सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पड़ी। कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए माँ–बाप बहनों को छोड़ आयी, मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया… मुझे अनाथ बना दिया गया।”
रोहिणी ने एक और ट्वीट किया और उसमें हमलों की तीव्रता और बढ़ा दी। रोहिणी ने लिखा कि "कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूँ और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी , करोड़ों रूपए लिए , टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी .. सभी बेटी - बहन , जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा - भाई हो , तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं , अपने भाई , उस घर के बेटे को ही बोले कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे " .. सभी बहन - बेटियां अपना घर - परिवार देखें, अपने माता - पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे , अपना काम, अपना ससुराल देखें , सिर्फ अपने बारे में सोचें .. मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनो बच्चों को नहीं देखा , किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली .. अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया जिसे आज गंदा बता दिया गया .. आप सब मेरे जैसी गलती , कभी , ना करे किसी घर रोहिणी जैसी बेटी ना हो।"
यह ट्वीट न सिर्फ रोहिणी की तकलीफ बयान करता है बल्कि परिवार के भीतर चल रहे विवाद और आरजेडी की हार को लेकर उठ रहे सवालों को भी उजागर करता है। जानकारी के अनुसार, रोहिणी ने तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज खान से चुनावी हार की जिम्मेदारी पर बात की थी। इसी दौरान माहौल बिगड़ गया और बहस ने अपमानजनक रूप ले लिया। रोहिणी का दावा है कि उन्हें गालियां दी गईं और उनके ऊपर चप्पल उठाया गया।
आरजेडी की हार के बाद पार्टी नेतृत्व पर सवाल पहले ही उठ रहे थे, लेकिन रोहिणी का इस तरह खुलकर सामने आना असंतोष को नई दिशा देता है। उनका पटना छोड़कर सिंगापुर लौट जाना भी बताता है कि मामला अब सिर्फ नाराजगी तक सीमित नहीं बल्कि गंभीर विभाजन की स्थिति तक पहुंच चुका है।
रोहिणी के शब्दों ने इस पूरे प्रकरण को सिर्फ एक पारिवारिक विवाद नहीं रहने दिया है बल्कि इसे बिहार की राजनीति की सबसे बड़ी चर्चाओं में बदल दिया है। उनके ट्वीट का आखिरी वाक्य “किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी–बहन पैदा ना हो” इस घटना का सबसे दर्दनाक और सबसे शक्तिशाली संदेश बनकर उभरा है।
Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar newslive | bihar news live aaj ka | bihar news live hindi | bihar news live today | Rohini Acharya | Rohini Acharya Controversy | Rohini Acharya latest news | Rohini Acharya Public Statement | Rohini Acharya Statement 2025 | Rohini Acharya tweet | Rohini Acharya Tweets
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us