Advertisment

तेजस्वी और संजय यादव पर फूटा रोहिणी आचार्य का गुस्सा, बोलीं परिवार से निकाल दिया गया, सवाल पूछने पर मिलती हैं गालियां और चप्पल

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने RJD छोड़ने के बाद पटना में तेजस्वी यादव और उनके करीबी संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए। जानें परिवार से दूरी और पार्टी में अंदरूनी विवाद की पूरी कहानी।

author-image
YBN Bihar Desk
Rohini Acharya controversy

पटना में शनिवार देर शाम एक अप्रत्याशित घटनाक्रम देखने को मिला, जब लालू प्रसाद यादव की बेटी और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य पहली बार मीडिया के सामने आईं। कुछ घंटे पहले ही उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दिया था और अब खुलकर अपने घर और पार्टी, दोनों से दूरी की वजह बताने लगीं। रोहिणी ने जिस अंदाज में खुद को परिवार से निकाले जाने की बात कही, उसने बिहार की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी।

उन्होंने कहा कि वह अब खुद को इस परिवार का हिस्सा नहीं मानती, क्योंकि जिन्हें जिम्मेदारी लेनी थी, उन्हीं लोगों ने उन्हें बाहर कर दिया। यह बयान महागठबंधन की हार के बाद RJD में उभरी आंतरिक खींचतान को सीधे सामने लाता है। रोहिणी ने साफ कहा कि पार्टी के अंदर सवाल उठाने वालों से अच्छा व्यवहार नहीं होता और तेजस्वी यादव के करीबियों का असर संगठन पर हावी है।

मीडिया से बात करते समय उनकी नाराजगी खासतौर पर संजय यादव और रमीज पर दिखी। उन्होंने आरोप लगाया कि इनका नाम लेने भर से उन्हें घर से बाहर कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग सवाल पूछते हैं उन्हें बदनाम किया जाता है, गालियां दिलवाई जाती हैं और कभी कभी चप्पल उठाकर मारने तक की स्थिति पैदा कर दी जाती है।

उन्होंने यहां तक कहा कि चाणक्य बनने की कोशिश करने वालों से कोई सवाल नहीं पूछ सकता, जबकि पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग भी ये जानना चाहते हैं कि राजद की हालत इस मुकाम तक क्यों पहुंच गई। राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि रोहिणी का यह खुला विरोध न केवल परिवार की छवि पर असर डालता है, बल्कि आने वाले समय में बिहार की राजनीति में नई हलचल भी पैदा कर सकता है।

Advertisment

Bihar news | Bihar news 2025 | Rohini Acharya | Rohini Acharya Controversy | Rohini Acharya latest news | Rohini Acharya Public Statement | Rohini Acharya Statement 2025 | Rohini Acharya tweet | Rohini Acharya Tweets

Bihar news Bihar news 2025 Rohini Acharya Rohini Acharya tweet Rohini Acharya latest news Rohini Acharya Statement 2025 Rohini Acharya Public Statement Rohini Acharya Tweets Rohini Acharya Controversy
Advertisment
Advertisment