/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/rohini-acharya-pm-modi-mother-2025-09-03-08-56-04.jpg)
बिहार की राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर दिए एक बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बयान को देश भर की माताओं और बहनों का अपमान बताया है। इसी पर राजद नेता और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि किसी को भी किसी की मां या बहन को गाली देने का अधिकार नहीं है, लेकिन यही बात प्रधानमंत्री पर भी लागू होती है।
रोहिणी ने भाजपा नेताओं पर उठाए सवाल
रोहिणी आचार्य ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब सोनिया गांधी और कांग्रेस की महिला नेताओं के खिलाफ अपमानजनक बातें कही गईं थीं, तब क्या प्रधानमंत्री या भाजपा नेताओं ने माफी मांगी? उन्होंने कहा कि केवल दूसरों पर उंगली उठाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि खुद भी जवाबदेह बनना पड़ेगा।
राजद नेता ने अपने बयान में तीखे अंदाज में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस मुद्दे पर ऊंचे नैतिक मूल्यों की बात करते हैं, लेकिन जब महिलाओं के सम्मान पर सवाल उठे तो उनकी पार्टी ने चुप्पी साध ली। रोहिणी ने पूछा कि क्या बिहार की जनता ऐसे दोहरे रवैये को भूल जाएगी?
Rohini Acharya | PM Modi