Advertisment

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी से बिहार की राजनीति गरमाई, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मोबाइल पर मिली जान से मारने की धमकी ने राज्य की राजनीति को हिला दिया है। पुलिस और एजेंसियां सक्रिय, साइबर सेल जांच में जुटी।

author-image
Manoj Pratap
Untitled design (9)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के तेजतर्रार नेता सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी उनके एक नजदीकी कार्यकर्ता के मोबाइल नंबर पर भेजे गए एक टेक्स्ट मैसेज के जरिए दी गई है, जिसमें लिखा गया है कि 24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं।

पुलिस ने शुरू की जांच 

मैसेज की जानकारी स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को दी गई। पुलिस ने नंबर ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले को साइबर सेल को सौंप दिया गया है ताकि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक सम्राट चौधरी को सीधे कोई धमकी नहीं मिली है। लेकिन जिस तरह से यह संदेश उनके करीबी समर्थक को भेजा गया है, उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। कानून व्यवस्था और नेताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एफआईआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है। सुरक्षा एजेंसियां संभावित खतरे की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं।

धमकी से नहीं डरता : सम्राट

Advertisment

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि उन्हें किसी धमकी से डर नहीं लगता। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा, जिसको जो करना है कर ले, हम जनता के विकास कार्यों में लगे हैं और लगे रहेंगे।

पहले भी कई नेताओं को आ चुके हैं धमकी भरे फोन कॉल

यह कोई पहला मौका नहीं है जब बिहार की राजनीति के बड़े चेहरों को धमकियां दी गई हों। इससे पहले एनडीए सहयोगी और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा भी इस तरह की धमकियों का सामना कर चुके हैं। 

Advertisment

Bihar news बिहार बीजेपी Dy CM Samrat Chaudhary उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी Bihar News Hindi Samrat Chaudhary death threat
Advertisment
Advertisment