/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/Tzr3A7A073HrBsnG4fii.jpg)
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर जमकर हमला बोलते हुए उन्हें "बिहार का पंजीकृत अपराधी" तक कह डाला। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव और उनके पूरे परिवार ने बिहार को लूटा है, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सुशासन (Good Governance) में राज्य का विकास हुआ है।
RJD और लालू पर बरसे सम्राट चौधरी
भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक जनसभा में RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव को बिहार में पंजीकृत अपराधी (Registered Criminal) कहा जाता है। उनका पूरा परिवार बिहार की जनता को लूटने में लगा रहा। जबकि नीतीश कुमार की सरकार पिछले 20 साल से बिहार में चल रही है और उनके सुशासन में ही विकास हुआ है। हम RJD की तरह सत्ता में बैठकर भ्रष्टाचार (Corruption) नहीं करते। नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है।