/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/sanjay-yadav-2025-08-16-16-06-53.jpg)
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण को लेकर कहा कि इसमें आत्मविश्वास की कमी झलक रही थी। साथ ही, उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 50 लाख युवाओं को रोजगार देने के दावे को भी हास्यास्पद बताया।
मोदी जी ने महंगाई-बेरोजगारी पर कुछ नहीं कहा!
संजय यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण से साफ लग रहा था कि वह खुद भी किस मूड में थे। वह यह तक नहीं बता पाए कि वह देश को संबोधित कर रहे हैं या किसी संगठन विशेष को। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और पलायन जैसे अहम मुद्दों पर एक शब्द नहीं कहा, बल्कि कुछ संगठनों की तारीफ में ही समय बिता दिया।
उन्होंने आगे कहा कि अगर प्रधानमंत्री नौ साल में कितने लोगों को रोजगार दिया, यह नहीं बता सकते, तो फिर उनके विकास के दावे कैसे सच हो सकते हैं?
नीतीश जी का 50 लाख रोजगार दावा झूठा!
बिहार सरकार के "50 लाख युवाओं को रोजगार देने" के दावे पर संजय यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह दावा बेहद हास्यास्पद है। अगर पूरे देश में मोदी सरकार इतने लोगों को रोजगार नहीं दे पाई, तो नीतीश जी ने कहां से दे दिया? क्या यह ट्वीट वास्तव में उन्होंने किया या किसी और ने उनके नाम से?
"वोटर अधिकार यात्रा लोकतंत्र की लड़ाई है"
संजय यादव ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की "वोटर अधिकार यात्रा" का जिक्र करते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक अधिकारों को बचाने के लिए है। हम 300 सांसदों के साथ चुनाव आयोग तक मार्च कर चुके हैं, लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं हुआ। अब हम जनता के बीच जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है, और हमें आंशिक सफलता मिली है। हम पूरी ताकत से लड़ेंगे।