/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/amit-shah-bihar-visit-sitamarhi-2025-08-08-16-05-29.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क । सीतामढ़ी के पावन धाम पुनौराधाम में शुक्रवार को ऐतिहासिक पल का साक्षी बना जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 890 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मां जानकी मंदिर की आधारशिला रखी। वैदिक मंत्रों के साथ संपन्न हुए इस भूमिपूजन समारोह ने न केवल धार्मिक बल्कि राजनीतिक महत्व भी रखा, जहां अमित शाह ने SIR (स्पेशल इनक्लूसिव रजिस्ट्रेशन) विवाद पर स्पष्ट रुख अपनाया।
"घुसपैठियों को वोटिंग का कोई अधिकार नहीं"
अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि जो भारत में जन्मा नहीं, उसे वोट देने का अधिकार हमारा संविधान नहीं देता। विपक्ष SIR पर इसलिए हंगामा कर रहा है क्योंकि उन्हें घुसपैठियों के वोट चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पहली ड्राफ्ट वोटर सूची के बाद आरजेडी और कांग्रेस ने कोई आपत्ति नहीं दर्ज कराई थी।
गृह मंत्री ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि हमने दुश्मन के घर में घुसकर उनका सफाया किया। ऐसे में देश में घुसपैठियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मंदिर परिसर का विशाल स्वरूप
इस भव्य मंदिर परिसर में 137 करोड़ रुपये मुख्य मंदिर निर्माण पर खर्च किए जाएंगे। जबकि 638 करोड़ रुपये परिक्रमा पथ और अन्य सुविधाओं पर खर्च होंगे। निर्माण में राजस्थान से लाए गए बलुआ पत्थर का उपयोग होगा। 156 फीट ऊंचाई वाली मंदिर संरचना होगी।
अमित शाह ने कहा कि यह स्थान वही है जहां राजा जनक ने सूखे से निपटने के लिए सोने का हल चलाया था। आज मां जानकी ने बारिश से आशीर्वाद दिया है।
नीतीश कुमार का विकास मॉडल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए सरकार के विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि पिछले 18 वर्षों में बिहार ने अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने केंद्र सरकार के सहयोग की सराहना करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 6 दौरों में बिहार को 83 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं सौंपी हैं।
Amit Shah and Nitish Kumar