Advertisment

Bihar में कैंडल मार्च के दौरान ‘Pakistan जिंदाबाद’ के नारे, RJD ने कहा- गलती से निकल गया

लखीसराय में RJD की कैंडल मार्च के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने का वीडियो वायरल हुआ। RJD नेता ने इसे 'गलती' बताया, पुलिस जांच में जुटी है।

author-image
YBN Bihar Desk
Pakistan Jindabad RJD Candle March
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बिहार (Bihar) के लखीसराय (Lakhisarai) में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से एक कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च का उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि देना था, लेकिन यह शांति मार्च अब विवादों में घिर गया है। वजह—मार्च के दौरान 'पाकिस्तान (Pakistan) जिंदाबाद' का नारा लगाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Video Viral, नारेबाजी पर विवाद

यह वीडियो फिलहाल कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, हालांकि इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि अब तक किसी जिम्मेदार स्रोत ने नहीं की है। लेकिन वीडियो में दिखाई दे रहे नारे और उसमें RJD कार्यकर्ताओं की कथित मौजूदगी ने इस मामले को गरमा दिया है।

RJD जिलाध्यक्ष की सफाई: ‘गलती से निकल गया मुंह से’

RJD लखीसराय जिलाध्यक्ष कालीचरण दास ने पहले तो नारेबाजी से इनकार किया। लेकिन जब वीडियो दिखाया गया तो उन्होंने कहा कि गलती से नारा निकल गया। एक व्यक्ति से चूक हो गई। उसको कहा भी गया कि वीडियो डिलीट कर दे लेकिन वह नहीं कर सका। उन्होंने यह भी जोड़ा कि नारा वास्तव में “हिंदुस्तान जिंदाबाद” लगाने का प्रयास था, लेकिन गलती से पाकिस्तान का नाम आ गया।

इस मामले को लेकर विपक्ष और आम जनता में गुस्सा देखा जा रहा है। लोगों का सवाल है कि यदि यह सच है, तो कैंडल मार्च जैसे संवेदनशील मौके पर इस तरह की नारेबाजी कैसे हो सकती है? क्या यह केवल 'जुबान की फिसलन' थी, या कोई गहरी राजनीतिक लापरवाही?

Bihar pakistan Pahalgam
Advertisment
Advertisment