Advertisment

सुप्रिया श्रीनेत का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला: लोकतंत्र के रक्षक ने ही खत्म कर दिया जनता का विश्वास

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला। NACDAOR सर्वे के मुताबिक बिहार में 71% दलितों को डर है कि नई वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं होगा। पूरी खबर पढ़ें।

author-image
YBN Bihar Desk
Supriya Shrinate speaking at press conference about voter rights
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने चुनाव आयोग (Election Commission) पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिस संस्था का काम लोगों को लोकतंत्र और मताधिकार से जोड़ना था, उसने ही जनता का विश्वास खो दिया है। यह ट्वीट एक ऐसे समय में आया है जब नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन (NACDAOR) के सर्वे में खुलासा हुआ है कि बिहार में 71% दलितों को डर है कि नई वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं होगा।

सुप्रिया श्रीनेत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि चुनाव आयोग का मूल उद्देश्य लोकतंत्र को मजबूत करना और हर नागरिक को उसके मताधिकार से जोड़ना होना चाहिए। लेकिन आज स्थिति यह है कि इस संस्था ने जनता का विश्वास ही खो दिया है। उन्होंने इस बयान के साथ NACDAOR के सर्वे का हवाला दिया, जिसमें बिहार के दलित समुदाय की चिंताओं को उजागर किया गया है।

NACDAOR सर्वे: बिहार में 71% दलितों को वोटर लिस्ट को लेकर डर

NACDAOR (National Confederation of Dalit and Adivasi Associations) के एक ताजा सर्वे के अनुसार, बिहार में 71% दलित मतदाताओं को आशंका है कि नई मतदाता सूची में उनके नाम शामिल नहीं होंगे। यह सर्वे राज्य के 12 जिलों में किया गया, जहां दलित आबादी अधिक है। सर्वे में शामिल लोगों ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में वोटर लिस्ट अपडेट प्रक्रिया में उनके नाम गायब हो गए हैं या फिर गलत तरीके से काट दिए गए हैं।

bihar election 2025 bihar election
Advertisment
Advertisment