/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/bihar-news-surendra-yadav-rjd-mp-2025-08-16-15-47-37.jpg)
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और सांसद सुरेंद्र यादव के एक विवादित बयान ने राजनीति में तूफान ला दिया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए गए अपने भाषण में यादव ने कहा कि भारत की हालत पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश से भी बदतर होने वाली है। इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने जमकर प्रहार किया है।
BJP ने कहा - "सुरेंद्र यादव का मानसिक दिवालियापन!"
बिहार बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता दानिश इकबाल ने सुरेंद्र यादव के बयान को "शर्मनाक और देशद्रोही" करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह बयान न सिर्फ देश की आजादी का अपमान है, बल्कि भारत की प्रगति को झुठलाने वाला है। 79 सालों में भारत ने विज्ञान, अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र में अभूतपूर्व उन्नति की है। ऐसे में किसी नेता का यह कहना कि देश गुलामी की ओर बढ़ रहा है, उसकी मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।
दानिश इकबाल ने आगे कहा कि राजद के शासनकाल में बिहार में भ्रष्टाचार, अपराध और परिवारवाद का बोलबाला था। आज बिहार विकास की राह पर है, लेकिन राजद के नेता अभी भी नकारात्मक बयानबाजी कर रहे हैं।
JDU प्रवक्ता ने कहा - सुरेंद्र यादव को आजादी का साल तक याद नहीं!
जदयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने भी सुरेंद्र यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस नेता को आजादी का साल (1947) तक याद नहीं, वह बिहार की जनता को क्या ज्ञान देगा? राजद के नेताओं की बयानबाजी पर लोग हंस रहे हैं। यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है।
अरविंद निषाद ने आगे कहा कि सुरेंद्र यादव का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। यह आरजेडी की सोच को दिखाता है, जो हमेशा नकारात्मकता फैलाती है। बिहार की जनता ने राजद का असली चेहरा देख लिया है।
आपको बता दें कि 15 अगस्त को अपने निर्वाचन क्षेत्र में झंडा फहराने के बाद सुरेंद्र यादव ने कहा कि देश को दो लोग बेच रहे हैं और दो लोग खरीद रहे हैं। अगले 17 सालों में भारत की हालत पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश से भी खराब होगी। देश गुलामी की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात के लोग सेना में भर्ती नहीं होते और सभी घोटालेबाज गुजरात से हैं। यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक गलियारों में बहस छिड़ गई है।
सुरेंद्र यादव राजद के वरिष्ठ नेता हैं और कई बार विधायक व मंत्री रह चुके हैं। उनके इस बयान के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह आरजेडी की रणनीति का हिस्सा है या फिर नेता का व्यक्तिगत विचार?
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)