Advertisment

तेज प्रताप यादव -Aishwarya Divorce Case: 4 जुलाई को अगली सुनवाई, आज फिर टला मामला

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक केस की सुनवाई फिर टली, अब 4 जुलाई को होगी अगली हियरिंग। जानिए पटना कोर्ट में आज क्या हुआ?

author-image
YBN Bihar Desk
Tej Pratap Yadav Divorce
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक केस में आज एक बार फिर सुनवाई टल गई। पटना सिविल कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई के बजाय अब 4 जुलाई को अगली हियरिंग तय की गई है। इससे पहले भी यह मामला कई बार स्थगित हो चुका है, जिससे इस विवाद को लेकर सियासी और सामाजिक चर्चाएं तेज हो गई हैं।

दरअसल, शनिवार को दोनों पक्षों के वकील कोर्ट में पेश हुए, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। ऐश्वर्या राय के वकील ने 4 सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा, जबकि तेज प्रताप यादव के वकील ने 2 सप्ताह से ज्यादा का समय देने से इनकार कर दिया। अंत में, 4 जुलाई को अगली सुनवाई की तारीख तय की गई।

तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी 2018 में हुई थी, लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों के बीच मतभेद बढ़ने लगे। 2021 में तेजप्रताप ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी, जिसके बाद से यह मामला कोर्ट में चल रहा है।

Tej Pratap divorce Tej Pratap Anushka Yadav Tej Pratap
Advertisment
Advertisment