Advertisment

तेज प्रताप यादव का नया सियासी दांव: महुआ से लड़ेंगे निर्दलीय, पीली टोपी में नजर आए

तेज प्रताप ने महुआ से विधानसभा का चुनाव निर्दलीय लड़ने की घोषणा की है। युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने टीम तेज प्रताप यादव' नामक ओपन प्लेटफॉर्म बनाया है।

author-image
Manoj Pratap
Untitled design (3)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। हरी टोपी को छोडकर पहली बार पीली टोली में कैमरे के सामने आए तेज प्रताप ने महुआ विधानसभा सीट से 2025 में निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप की यह घोषणा राजनीतिक तौर पर आरजेडी के लिए असहज करने वाली है।

महुआ को बताया कर्मभूमि 

तेज प्रताप ने स्पष्ट किया कि यह कोई साधारण राजनीतिक कदम नहीं है। वे महुआ को अपनी कर्मभूमि मानते हैं। उन्होंने कहा कि हमने 'टीम तेज प्रताप यादव' बनाई है। यह एक ओपन प्लेटफॉर्म है, जिससे पूरे राज्य के युवा और सामाजिक कार्यकर्ता जुड़ सकेंगे। हम महुआ से चुनाव लड़ेंगे। यह सुनते ही विरोधियों को खुजली होने लगी है। पूर्व मंत्री ने जोर देकर कहा कि वे अभी नई पार्टी नहीं बनाने जा रहे हैं। तेज प्रताप ने 2015 में पहली बार महुआ से ही चुनाव जीता था। लेकिन 2020 वे समस्तीपुर जिले के हसनपुर से चुनकर आए थे। शनिवार को तेज प्रताप ने कहा कि टीम तेजप्रताप के बैनर तले हम महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। महुआ में 31 जुलाई को मेरा कार्यक्रम है। तेज प्रताप ने कहा कि अगर आरजेडी ने महुआ से उम्मीदवार उतारा तो जनता उसे सबक सिखाएगी। उनका यह बयान इसका संकेत दे रहा है कि वे पार्टी में अपनी उपेक्षा को लेकर असंतुष्ट हैं। 

bihar politics tej pratap yadav Bihar politics news bihar politics rjd महुआ विधानसभा तेज प्रताप
Advertisment
Advertisment