Advertisment

तेज प्रताप यादव का अरवल में शक्ति प्रदर्शन: पीएम मोदी पर हमला, बहुरूपिया नेताओं को लेकर बड़ा बयान

अरवल में तेज प्रताप यादव ने रोड शो और जन संवाद सम्मेलन कर शक्ति प्रदर्शन किया। पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में एक भी चीनी मिल चालू नहीं हुई। बहुरूपिया नेताओं को लेकर जनता को सतर्क किया।

author-image
YBN Bihar Desk
Tej Pratap Yadav Bihar Election 2025 Arwal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की सियासत में बयानबाजी और शक्ति प्रदर्शन का दौर तेज हो गया है। इसी कड़ी में राजद से निष्कासित नेता विधायक तेज प्रताप यादव ने अरवल में रोड शो और जन संवाद सम्मेलन किया। रथ पर सवार होकर पहुंचे तेज प्रताप का जगह-जगह फूलों की वर्षा और नारों से स्वागत हुआ। पूरे शहर में रोड शो के बाद गांधी मैदान में आयोजित सभा में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर सीधा हमला बोला।

जनता चाहती है बदलाव : तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी, अपराध और पलायन है। उन्होंने दावा किया कि अब जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव युवाओं के नेतृत्व में होना चाहिए। तेज प्रताप ने साफ कहा कि जब तक युवाओं को राजनीति में अवसर नहीं मिलेगा, तब तक बिहार के विकास की गाड़ी नहीं चल सकती।

उन्होंने मंच से जनता को चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आते ही कई बहुरूपिया नेता आएंगे और वादों की झड़ी लगाएंगे, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म होंगे ये नेता गायब हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी टीम केवल चार वादे करेगी और उन्हें समय पर पूरा भी करेगी। तेज प्रताप ने एक भावुक बयान देते हुए कहा कि उनकी राजनीति दिखावे की नहीं, बल्कि सेवा की है। गरीब जनता कुर्सी पर बैठेगी और मैं उनके पैरों के पास बैठकर सेवा करूंगा।

सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच तेज प्रताप का यह वादा जोरदार तालियों के साथ गूंज उठा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे निशाने पर लेते हुए तेज प्रताप ने कहा कि मोदी जी बिहार आते हैं और मोतिहारी की चीनी मिल की चाय पीने की बातें करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि आज तक एक भी चीनी मिल चालू नहीं हुई। उन्होंने यह भी कहा कि विरोधी उन्हें घर में कैद करना चाहते थे, लेकिन वह 101 डिग्री बुखार में भी जनता के बीच पहुंचे हैं।

Tej Pratap Yadav News

tej pratap yadav news tej pratap yadav Tej Pratap
Advertisment
Advertisment