Advertisment

तेज प्रताप यादव का चौंकाने वाला खुलासा, तेजस्वी तो IPL खेल रहे थे, राजनीति में हम लाए

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने बड़ा दावा किया - "तेजस्वी को राजनीति में हम लाए, वो तो IPL में क्रिकेट खेल रहे थे।" पढ़ें पूरी खबर।

author-image
YBN Bihar Desk
Tej Pratap Yadav Tejashwi Yadav (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार की राजनीति में यादव परिवार का आंतरिक विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। आरजेडी से निष्कासित लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक टीवी इंटरव्यू में चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि उनके छोटे भाई और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को राजनीति में लाने वाले वही थे। तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी तो आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से क्रिकेट खेल रहे थे, हम ही उन्हें राजनीति में लाए।

"अरवल से शुरू हुआ था तेजस्वी का राजनीतिक सफर"

तेज प्रताप ने बताया कि तेजस्वी यादव का राजनीतिक करियर बिहार के अरवल से शुरू हुआ था और उनकी पहली बड़ी जनसभा भी वहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि हालांकि अब दोनों भाई अलग-अलग रास्तों पर चल रहे हैं, लेकिन उनका तेजस्वी को पूरा समर्थन है। तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी को हमारा पूरा सपोर्ट है, पहले भी था, अब भी है। लेकिन राजनीति में कुछ भी हो सकता है।

तेज प्रताप यादव ने आरजेडी पर साधा निशाना

राजद से अपने निष्कासन पर तेज प्रताप ने कहा कि यह राजनीति की सच्चाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में कुछ "जयचंद" बैठे हैं, जो सब कुछ संचालित कर रहे हैं। उन्होंने यह भी इशारा किया कि हो सकता है कि तेजस्वी को लगता हो कि उनके भाई को विरोधियों ने "कैप्चर" कर लिया है, लेकिन उन पर किसी का "जादू-टोना" काम नहीं करेगा।

महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप ने पहले ही महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने आरजेडी की हरी टोपी की जगह पीली टोपी पहन ली है। 2020 में वह समस्तीपुर की हसनपुर सीट से चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि अभी नई पार्टी बनाने का कोई प्लान नहीं है, लेकिन उनके इस फैसले से कई लोगों को "खुजली" होने लगी है।

Advertisment

अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से आरजेडी और अपनी बहनों को अनफॉलो करने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि यह नए अकाउंट में हुआ है और सोशल मीडिया का कोई खास मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपनी बहनों से नियमित बातचीत करते हैं और हाल ही में हरियाणा में रह रही उनकी बहन से भी बात हुई थी।

Tejashwi Yadav Bihar news तेजस्वी यादव tej pratap yadav Bihar News Hindi tej pratap yadav news tej pratap yadav post Bihar news 2025
Advertisment
Advertisment