/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/tej-pratap-2025-06-23-15-59-47.jpg)
बिहार की राजनीति में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का बयान एक बार फिर सुर्खियों में है। तेज प्रताप यादव, जिन्हें हाल ही में राजद से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, अब संगठन से बाहर होने के बाद भी अपने समर्थकों को एकजुट करने में जुटे हैं। मनेर में रोड शो के दौरान उन्होंने तीखे तेवर दिखाए और बिना नाम लिए राजद विधायक भाई वीरेंद्र पर जोरदार हमला बोला। तेज प्रताप ने उन्हें 'बैलवा' कहकर संबोधित किया और कहा कि 'बैलवा हमको संगठन से बाहर करवा दिया, लेकिन जनता के दिल से कभी बाहर नहीं कर सकता।’
कृष्ण और कालिया नाग के जरिए मनेर की जनता को तेज प्रताप यादव ने समझाया
तेज प्रताप यादव ने अपने भाषण में कृष्ण और कालिया नाग का उदाहरण देते हुए कहा कि मनेर की जनता ही इस बेलगाम 'बैलवा' को नाथेगी। उनके इस बयान से साफ झलकता है कि पार्टी से निष्कासित किए जाने के बावजूद वह खुद को जनता के बीच और राजनीतिक परिदृश्य में प्रासंगिक बनाए रखना चाहते हैं।
शंकर कुमार यादव को बनाया उम्मीदवार
इस मौके पर तेज प्रताप ने महिनावां में अपने ‘टीम तेजप्रताप’ कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही नप मनेर के उपमुख्य पार्षद शंकर कुमार यादव को भविष्य का उम्मीदवार घोषित कर स्थानीय राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी। उन्होंने मनेर में क्रिकेट स्टेडियम बनाने का ऐलान भी किया, जिससे युवाओं को साधने की कोशिश नजर आई।
दरअसल, तेज प्रताप और भाई वीरेंद्र के बीच खींचतान काफी समय से चल रही है। हाल ही में भाई वीरेंद्र और मनेर के एक पंचायत सचिव के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था, जिस पर भी तेज प्रताप ने सोशल मीडिया से हमला बोला था। उस वक्त उन्होंने सवाल उठाया था कि क्या राजद अपने ही विधायक पर कार्रवाई करेगा या नहीं।