बिहार की राजनीति में एक बार फिर यादव परिवार का विवाद सुर्खियों में है। RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यह फैसला तब आया, जब तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ अपने 12 साल के प्रेम संबंध को सार्वजनिक किया। साथ ही, परिवार ने भी उनसे दूरी बना ली है।
क्या है पूरा मामला?
तेज प्रताप यादव ने हाल ही में एक इमोशनल पोस्ट में अनुष्का यादव के साथ अपने लंबे रिश्ते को स्वीकार किया। उन्होंने इसे "सच्चाई का सम्मान" बताया। लेकिन, RJD नेतृत्व को यह कदम पार्टी छवि और "पारिवारिक मर्यादाओं" के खिलाफ लगा। लालू यादव ने तुरंत एक बैठक बुलाकर तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
इस फैसले पर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने तीखा प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "तेज प्रताप ने कोई अपराध नहीं किया। प्रेम को स्वीकार करना साहस है, पाप नहीं। RJD में कई नेता भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हैं, लेकिन उन्हें कोई सजा नहीं मिली। फिर सच बोलने वाले को क्यों निकाला गया?"