/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/tej-pratap-yadav-10-2025-08-03-08-58-25.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार की राजनीति में इन दिनों तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) चर्चा में हैं। RJD और परिवार से अलग होने के बाद उन्होंने अपने राजनीतिक अंदाज को पूरी तरह बदल दिया है। हाल ही में, वह आरा के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद यात्रा पर निकले और वहां खेत में उतरकर धान रोपनी करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने किसानों और महिलाओं से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनीं।
"मैं अब जनता के बीच रहकर ही लड़ूंगा चुनाव"
तेज प्रताप ने इस मौके पर कहा कि मैं अब पार्टी और परिवार की राजनीति से ऊपर उठ चुका हूं। मेरा अब सिर्फ एक ही मकसद है – जनता की सेवा करना। जिन लोगों ने मुझे पार्टी से निकाला, उन्हें भगवान देखेगा। मैं अब जनता के बीच रहकर ही चुनाव लड़ूंगा।
उन्होंने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा – आज आरा के शाहपुर में जनसंवाद यात्रा के दौरान किसानों के साथ खेत में धान रोपा। महिलाओं और किसानों की समस्याएं सुनीं। यही मेरी नई राजनीति है।
महुआ सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान, RJD के खिलाफ सीधी टक्कर
तेज प्रताप ने वैशाली की महुआ सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। यह सीट RJD के लिए अहम रही है, लेकिन अब तेज प्रताप यहां से स्वतंत्र प्रत्याशी या किसी नई पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। उनकी इस पहल को बिहार की जनता किस नजरिए से देखती है, यह आने वाले दिनों में साफ होगा।
इससे पहले, भोजपुर के बिहिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने शाहपुर विधानसभा सीट से मदन यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। यहां से वर्तमान में RJD के राहुल तिवारी (मंटू तिवारी) विधायक हैं।