Advertisment

गीता और श्रीकृष्ण की कसम: तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, कहा- अब कभी नहीं लौटेंगे आरजेडी में

तेज प्रताप यादव ने गीता और श्रीकृष्ण की कसम खाते हुए कहा है कि वह अब कभी राजद (RJD) में नहीं लौटेंगे। उन्होंने जनशक्ति जनता दल से महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान दोहराया।

author-image
YBN Bihar Desk
Tejashwi Tej Pratap Yadav

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने साफ कर दिया है कि उनका राजद (RJD) में वापसी का कोई इरादा नहीं है। तेज प्रताप ने खुलकर कहा है कि चाहे कोई उन्हें बुलाए भी, वे दोबारा पार्टी में नहीं जाएंगे। उन्होंने गीता और भगवान श्रीकृष्ण की कसम खाते हुए यह ऐलान किया है।

तेज प्रताप ने कहा कि उनके लिए माता-पिता और पार्टी पॉलिटिक्स दो अलग-अलग चीजें हैं। उन्होंने बताया कि घर में सिर्फ पारिवारिक रिश्ते होते हैं, लेकिन राजनीतिक निर्णय अलग स्तर पर लिए जाते हैं। इस दौरान उन्होंने जनता दल जनशक्ति से चुनाव लड़ने की घोषणा दोहराई।

एक इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने कहा कि घर वापसी करने वाला नेता जनता का दुख-सुख नहीं सुन सकता। यही वजह है कि उन्होंने आरजेडी से हमेशा के लिए दूरी बना ली है। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि उनका चुनावी एजेंडा किसी व्यक्ति को टारगेट करना नहीं है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर काम करना है। उन्होंने साफ किया कि वह महुआ से ही चुनाव लड़ेंगे।

सुलह और समझौते की संभावना पर तेज प्रताप ने कहा कि माता-पिता उनके लिए भगवान समान हैं और उनका आशीर्वाद हमेशा साथ रहेगा, लेकिन पार्टी की राजनीति से वह पूरी तरह अलग हो चुके हैं। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि चाहे कोई भी बुलाए, वे वापस नहीं जाएंगे।

Advertisment

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को राजद से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। इतना ही नहीं, उन्हें परिवार से भी बेदखल कर दिया गया था। इस विवाद के पीछे कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ तस्वीरें और रिश्ते की चर्चा मुख्य वजह बनी थीं। निष्कासन के बाद से ही तेज प्रताप लगातार महुआ से चुनाव लड़ने की बात करते रहे हैं। वर्तमान में महुआ सीट पर राजद के मुकेश रोशन विधायक हैं, जबकि तेज प्रताप समस्तीपुर जिले के हसनपुर से विधायक हैं।

Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi

Bihar News Hindi Bihar news 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment