/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/tej-pratap-yadav-2025-08-05-15-34-38.webp)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को बिहार की राजनीति में नया भूचाल ला दिया। हसनपुर विधायक तेजप्रताप ने मुकेश सहनी की पूर्व पार्टी VIP के विभाजन से बनी VVIP पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान करते हुए कहा कि यही "असली पार्टी" है, जबकि VIP "बहरूपिया" है।
"VIP बहरूपिया, VVIP ओरिजिनल पार्टी"
पटना के होटल मौर्य में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजप्रताप ने कहा कि VVIP ही ओरिजिनल पार्टी है। VIP वाला तो बहरूपिया है जो बेकर का पार्टी बनाकर घूम रहा है। उन्होंने RJD और कांग्रेस को भी अपनी टीम में शामिल होने का न्योता दिया।
महुआ सीट पर चुनावी दावा
तेजप्रताप ने स्पष्ट किया कि वह महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे और इसके लिए उन्होंने काफी काम भी किया है। उन्होंने कहा कि महुआ के लिए हमने बहुत काम किया है। यह सीट हमने मुकेश रौशन को अमानत के तौर पर दी थी, अब वह रो रहे हैं तो हम उन्हें झुनझुना पकड़ा रहे हैं।
RJD प्रदेश अध्यक्ष मांगनी लाल मंडल के "अस्तित्वहीन" बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि मांगनी लाल जी को इस उम्र में कमंडल लेकर बनारस जाना चाहिए।
नीतीश कुमार पर सीधा हमला
तेजप्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि चाचा (नीतीश) इस बार सीएम नहीं बनेंगे। जो युवा, शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य की बात करेगा, वही सरकार बनाएगा।
Tej Pratap Yadav News